20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोहागल-नारीशाला सड़क बदहाल

कच्ची सड़क पर कीचड़ और कचरे का ढेर, पानी निकासी के लिए नाली भी नहीं स्मार्ट सिटी बनने की ओर अग्रसर अजमेर में कई कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। एक तरफ शहर में सड़कों की चौड़ाई बढ़ाई जा रही है, तो दूसरी ओर कई कॉलोनियों के लोग डामर की सड़क को भी तरस रहे हैँ। कच्ची सड़कों पर चलना भी मुश्किल हो रहा है। सफाई के अभाव में कच्ची सड़क पर कूड़े कचरे के ढेर नजर आ रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Feb 10, 2022

लोहागल-नारीशाला सड़क बदहाल

लोहागल-नारीशाला सड़क बदहाल

अजमेर . स्मार्ट सिटी बनने की ओर अग्रसर अजमेर में कई कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। एक तरफ शहर में सड़कों की चौड़ाई बढ़ाई जा रही है, तो दूसरी ओर कई कॉलोनियों के लोग डामर की सड़क को भी तरस रहे हैँ। कच्ची सड़कों पर चलना भी मुश्किल हो रहा है। सफाई के अभाव में कच्ची सड़क पर कूड़े कचरे के ढेर नजर आ रहे हैं।
पांच साल से बदहाली
पांच साल से लोहागल-नारीशाला सड़क की हालत खराब है। बरसात के दिनों में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस रोड पर नारी निकेतन नारीशाला, अपना घर आश्रम तथा राजकीय संस्कृत कॉलेज है। स्थानीय लोग ग्राम पंचायत तथा प्राधिकरण को कई बार अपनी पीड़ा बता चुके हैं। लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। लोगों का कहना है कि दस साल पूर्व अजमेर विकास प्राधिकरण ने यहां सड़क बनाई थी जो कि अब मिट्टी में तब्दील हो चुकी है।
सड़क पर बहता है गंदा पानी
नाली के अभाव में आसपास के घरों का गंदा पानी सड़क पर ही बहता है। इससे कॉलेज के छात्र- छात्राओं को कीचड़ गंदगी के बीच से गुजरना पड़ता है। इसके अलावा पानी की सप्लाई के दौरान पानी के लीकेज से सड़क दरिया बन जाती है। पिछले 3 सालों से बहुत ज्यादा परेशारी है। बरसात में या जिस दिन पानी आता है उस दिन परेशानी और बढ़ जाती है।
सात महीने में केवल कागजी प्रस्ताव
सात महीने पहले सार्वजनिक निर्माण विभाग ने विधायक वासुदेव देवनानी के निर्देश पर लोहागल नारीशाला रोड के सीसी रोड में तब्दील कर इसे मुय रोड से जोडऩे का 36 लाख रूपए का प्रस्ताव तैयार किया था लेकिन सात माह बाद भी मामला आगे बढ़ता नजर नहीं आ रहा है।
सिटीजन रिपोर्टर ................ प्रेमराज तुनवाल