24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ajmer by poll: लोकसभा उपचुनाव तय करेगा अजमेर उत्तर का भविष्य, बढ़त दिलाना नेताओं के लिए चुनौती

नतीजे पिछले लगभग चार वर्ष में मतदाताओं के रुख को भी साफ करेंगे।पार्टी की नीति और रणनीति को प्रभावित करेंगे।

2 min read
Google source verification
BJP ajmer north seat

BJP ajmer north seat

सुरेश लालवानी/अजमेर।

अजमेर लोकसभा उपचुनाव में उत्तर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के समक्ष अपनी बढ़त बरकरार रखने की चुनौती होगी। इसकी वजह यह है कि इस उपचुनाव के नतीजे आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की नीति और रणनीति को प्रभावित करेंगे। उपचुनाव के नतीजे पिछले लगभग चार वर्ष में मतदाताओं के रुख को भी साफ करेंगे।

2013 में हुए विधानसभा चुनाव में इस क्षेत्र से भाजपा के वासुदेव देवनानी 20 हजार 479 मतों से विजयी हुई थे। इसके कुछ माह बाद हुए लोकसभा चुनाव में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की बढ़त बढ़कर 35 हजार 778 मत हो गई।

लोकसभा चुनाव में मतों का प्रतिशत बढ़ा तो भाजपा की जीत का अंतर भी विधानसभा चुनाव के मुकाबले 6.99 प्रतिशत बढ़ गया। सिंधी बाहुल्य इस विधानसभा क्षेत्र से वासुदेव देवनानी पिछली तीन बार से विधायक निर्वाचित होते आए हैं। हालांकि कांग्रेस ने यहां से गैर सिंधी उम्मीदवार का प्रयोग किया और दो बार डॉ श्री गोपाल बाहेती को चुनाव मैदान में उतारा लेकिन बाहेती को सफलता नहीं मिली।

मोदी को रिटर्न गिफ्ट देंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अजमेर को चार बड़ी परियोजनाओं की सौगात दी है। इसमें स्मार्ट सिटी, हैरिटेज सिटी, प्रसाद योजना और अमृत योजनाएं शामिल है। लोकसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार को बड़ी बढ़त के साथ जिताकर प्रधानमंत्री को रिटर्न गिफ्ट देंगे। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में पिछले चार वर्ष में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। चुनाव रचना को लेकर भी हम गंभीर है। बूथ स्तर पर तैयारी चल रही है। कांग्रेस की जब केन्द्र और राज्य में सरकार थी तब भी उन्होने अजमेर की अनदेखी की थी।

वासुदेव देवनानी, शिक्षा एवं पंचायत राज राज्य मंत्री

अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में इस बार मतदाता कांग्रेस को समर्थन देंगे। भाजपा ने पिछले चार वर्ष में महज विकास का झूठा ढिंढोरा पीटा है। हकीकत में हालात एकदम उलट है। कांग्रेस की ओर से चुनाव जीतने के लिए इस बार डोर टू डोर जनसम्पर्क किया जा रहा है। कच्ची बस्तियां विकास को तरस गई है हम लोग उनपर ध्यान दे रहे हैं। बूथ स्तर पर भी कार्यकर्ताओं को मजबूत किया गया है। उपचुनाव के नतीजेे भाजपा के झूठ को उजागर कर देंगे।
डा.ॅ श्रीगोपाल बाहेती, पूर्व विधायकविकास और बूथ संरचना विजय की कुंजी

अजमेर में पिछले चार वर्ष में हुए विकास कार्य, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व और यहां लागू बड़ी परियोजनाओं की बदौलत मतदाताओं का विश्वास भाजपा में बढ़ा है। इस बार शहर से जीत का अंतर एक लाख से भी अधिक होगा। भाजपा की बूथ संरचना, कार्यकर्ताओं का समपर्ण और विकास कार्य भाजपा की जीत की कुंजी है। जनसम्पर्क के दौरान भी मतदाताओं का विश्वास भाजपा के प्रति झलक रहा है।
अरविंद यादव, शहर जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग