
textile news- लाभपांचम पर खुला कपड़ा बाजार, मुहूर्त के सौदे हुए,textile news- लाभपांचम पर खुला कपड़ा बाजार, मुहूर्त के सौदे हुए,textile news- लाभपांचम पर खुला कपड़ा बाजार, मुहूर्त के सौदे हुए,textile news- लाभपांचम पर खुला कपड़ा बाजार, मुहूर्त के सौदे हुए,textile news- लाभपांचम पर खुला कपड़ा बाजार, मुहूर्त के सौदे हुए,textile news- लाभपांचम पर खुला कपड़ा बाजार, मुहूर्त के सौदे हुए,textile news- लाभपांचम पर खुला कपड़ा बाजार, मुहूर्त के सौदे हुए,textile news- लाभपांचम पर खुला कपड़ा बाजार, मुहूर्त के सौदे हुए,textile news- लाभपांचम पर खुला कपड़ा बाजार, मुहूर्त के सौदे हुए,textile news- लाभपांचम पर खुला कपड़ा बाजार, मुहूर्त के सौदे हुए,textile news- लाभपांचम पर खुला कपड़ा बाजार, मुहूर्त के सौदे हुए,textile news- लाभपांचम पर खुला कपड़ा बाजार, मुहूर्त के सौदे हुए,textile news- लाभपांचम पर खुला कपड़ा बाजार, मुहूर्त के सौदे हुए,textile news- लाभपांचम पर खुला कपड़ा बाजार, मुहूर्त के सौदे हुए,textile news- लाभपांचम पर खुला कपड़ा बाजार, मुहूर्त के सौदे हुए,rsrtc,rsrtc,rsrtc,rsrtc,rsrtc
भूपेन्द्र सिंह अजमेर
अजमेर. राजस्थान पथ परिवहन निगम rsrtc ने अजमेर से मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के लम्बे रूट तथा जयपुर सहित अन्य ग्रामीण रूट पर घाटे में चल रही रोडवेज बसों को बंद कर दिया है। अजमेर से 30 शिड्यूल समाप्त कर दिए गए। इनमें अजमेर आगार के 14 तथा अजयमेरू आगार के 16 शिड्यूल शामिल हैं। मुख्यालय ने अजमेर आगार के 7500 किलोमीटर तथा अजयमेरू आगार के 6494 किमी सहित करीब 14 हजार किलोमीटर का सफर भी कम कर दिया है। अजमेर आगार की बसें अब 87 शिड्यूल पर ही चल सकेंगी। अजयमेरू आगार की बसें अब 86 शिड्यूल पर ही चलेंगी।
इन रूटों पर असर
अजमेर आगार की अजमेर-जयपुर रूट पर चलने वाली 5 बसें अब नहीं चलेंगी। इसी तरह रियां-जयपुर, कड़ेल जयपुर, बोराड़ा तथा सांभर की बसें बंद कर दी गई है। इनके अलावा अजमेर-अलीगढ़,अजमेर - कानपुर वाया कनौज चलने वाली बस भी बंद कर दी गई। अजयमेरू आगार की अजमेर-भोपाल बस को बंद कर दिया है। इसी तरह अजमेर उज्जैन सेवा भी बंद कर दी गई है। इन दोनों रूटों को अब झालावाड़ आगार को दे दिया गया है। अजमेर खंडवा सेवा बंद कर दी गई है। इसका परमिट सरेंडर किया जाएगा। अजमेर वाया प्रतापगढ़ रतलाम सेवा बंद कर दी गई है। अजमेर से रतलाम जाने वाली बस अब मंदसौर तक ही जाएगी ऐसा प्रस्ताव तैयार किया गया है। पुष्कर-भोपाल सेवा को भी बंद करने का प्रस्ताव है।
अजमेर आगार
अजमेर आगर की बसें प्रतिदिन 36000 किमी का सफर करती हैं, लेकिन अब 28500 किमी का ही सफर कर सकेंगी। आगार की 50 प्रतिशत बसें कंडम हो चुकी है। आगार में 87 बसें हैं इनमें से 41 बसें कंडम हो होने की कगार पर हैं। यह बसें 8 लाख किमी से अधिक का सफर पूरा कर चुकी हैं तथा 10 साल से अधिक का समय पूरा हो चुका है। आगार में 18 अनुबंधित बसें भी चल रही हैं।
अजयमेरू आगर
अजयमेरू आगार के 101 में 16 शिड्यूल निरस्त किए गए हैं। पूर्व में इस आगार की बसों 34 हजार 325 किमी का सफर प्रतिदिन करती थीं लेकिन अब 27 हजार 836 किमी का सफर ही प्रतिदिन हो सकेगा। अजयमेरू आगार में 101 बसें हैं इनमें 2 कंडम हो चुकी है जबकि 10 बसों को कंडम किए जाने का प्रस्ताव आगार ने मुख्यालय को भेजा है।
read more:
Published on:
02 Nov 2019 05:04 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
