अजमेर. शहर के जनाना अस्पताल रोड स्थित शराब की दुकान (liquor shop) पर हुई लूटपाट प्रकरण में शुक्रवार को भी पुलिस जांच में जुटी रही। पुलिस को लुटेरों का फिलहाल सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज (cctv footege) चेक करने के अलावा आसपास के लोगों और प्रत्यदर्शियों से पूछताछ की।
Read More: New Innovation: इंजीनियरिंग कॉलेज और पुलिस यूं करेंगे लोगों की खास मदद
जनाना अस्पताल रोड पर शराब अंग्रेजी-देशी शराब की दुकान पर बुधवार तडक़े करीब 2.30 बजे छह लुटेरे पिकअप लेकर दुकान पर पहुंचे। उन्होंने लोहे के एंगल (iron angle) और सरियों (rod) से दुकान का शटर ऊपर किया। अंदर सो रहे सेल्समैन मदनसिंह ने जब आवाज सुनकर हल्ला मचाया तो लुटेरों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। लुटेरों ने पिस्तौल की नोक (pistol) पर लाख रुपए कैश (cash) और तीन लाख रुपए के शराब के कर्टन (curton) भरकर फरार हो गए।
Read More: AJmer Dargah Diwan: अजमेर उर्स और पुष्कर मेले में मिलना चाहिए ये फायदा
जांच में जुटी पुलिस
क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस शुक्रवार को भी जांच में जुटी रही। पुलिस ने दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा फिर जांचे। इसके अलावा आसपास के लोगों और प्रत्यदर्शियों से भी पूछताछ की। पुलिस ने सेल्समैन (salesman) मगन सिंह से लुटेरों के हुलिया और भाषा (language) सहित अन्य जानकारियां ली। लेकिन घटना के 34 घंटे बीतने के बाद भी लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला।
Read More: मतपत्र में निकले दस रुपए के नोट को देख, किसने क्या कहा, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
पुलिस का इन एंगल पर फोकस…
-कहीं शराब कारोबारियों की आपसी रंजिश तो नहीं
-शराब की दुकान मालिक अथवा कर्मचारियों के बीच कोई विवाद
-राजस्थान या अन्य प्रांत के हैं लुटेरे
-जनाना अस्पताल रोड पर शराब की दुकानों में से सिर्फ इसे ही क्यों चुना
-कर्मचारियों की मिलीभगत तो नहीं
Read more: Exclusive-फिर कसौटी पर कसे जाएंगे “लाभार्थी”