
loot in ajmer
अजमेर. मदार गेट-कवडंसपुरा इलाके में लुटेरे बुजुर्ग महिला को बातों में फंसाकर गहने ले उड़े। लुटेरों ने महिला को गहनों के बजाय पत्थरों से भरा रुमाल थमा दिया। पीडि़ता ने क्लाक टावर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले पर लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा है।
माकड़वाली रोड बलदेव नगर गली नंबर-दो निवासी गंगा सोनी (56) खरीददारी करने चूड़ी बाजार-नया बाजार आई थी। वे मुख्य डाकघर के समीप टैम्पो का इंतजार कर रही थी। इस दौरान तीन लुटेरे उसके साथ खड़े हो गए। उन्होंने गंगा देवी को पास में झगड़ा-फसाद होने की बात कहते हुए गहने उतारकर सुरक्षित रखने को कहा। वे गहने उतारने लगीं तो लुटेरों ने उसे किसी सुरक्षित स्थान पर चलने को कहा। लुटेरे उसे बातों में फंसाकर मदार-गेट स्थित आइसक्रीम वाली गली ले गए। यहां उन्होंने बोतल खरीदकर उसे पानी भी पिलाया।
पहुंच गए कवंडसपुरा तक
गंगा देवी को बातों में फंसाते हुए लुटेरे उसे मदार गेट-कवंडसपुरा और मोइनिया इस्लामिया स्कूल तक लेकर पहुंच गए। यहां बाजे वाली गली में लुटेरों ने सोने के आभूषण रुमाल में बांधकर सुरक्षित रखने को कहा। महिला ने लुटेरों की बातों में आकर सोने की चेन-लॉकेट और दो अंगूठियां उतारकर रुमाल में रख दी।
खोलने पर निकले पत्थर
इसी दौरान ठगों ने उसे रुमाल को संभालकर रखने की हिदायत दी। कुछ देर बाद उसने रुमाल खोला तो उसमें आभूषण के स्थान पर पत्थर मिले। महिला ने चुराए गए गहनों की कीमत 1.50 लाख रुपए बताई है।
Read More: बाजार में मचा हडक़ंप, छुपाने लगे यह चीज
खंगाले सीसीटीवी फुटेज
क्लाक टावर थाना प्रभारी सूर्यभान सिंह ने बताया कि गंगादेवी की शिकायत पर गहने लूटने का मामला दर्ज किया गया है। आसपास के इलाके में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए हैं। लुटेरों की तलाश जारी है।
Published on:
23 Dec 2019 09:54 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
