18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साढ़े आठ लाख रुपयों से भरा एटीएम लूटा, आठ मिनट में दी वारदात को अंजाम

समीपवर्ती ग्राम सुरसुरा में गुरुवार रात नकाबपोश लुटेरे बैंक ऑफ बडौदा शाखा के पास लगे एटीएम को उखाड़ कर ले गए। एटीएम में आठ लाख 66 हजार रुपए थे।

less than 1 minute read
Google source verification
Looted ATM machine With eight lakh rupees in ajmer

रूपनगढ़ (अजमेर)। समीपवर्ती ग्राम सुरसुरा में गुरुवार रात नकाबपोश लुटेरे बैंक ऑफ बडौदा शाखा के पास लगे एटीएम को उखाड़ कर ले गए। एटीएम में आठ लाख 66 हजार रुपए थे।

एटीएम लूट की वारदात बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। देर रात एक बजकर बाइस मिनट पर मुंह पर मफलर व स्कार्फ बांधे लुटेरों ने एटीएम बूथ में प्रवेश किया तथा लोहे की छड़ों और मोटी जंजीर का इस्तेमाल कर वाहन की सहायता से एटीएम को खींचकर उखाड लिया।

उसके बाद एटीएम को अपने साथ लाए वाहन में लेकर भाग गए। एटीएम लूट की वारदात की सूचना मिलने पर शुक्रवार को थानाप्रभारी अयूब खान मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और तत्काल अजमेर, जयपुर व नागौर जिलों में नाकाबंदी करवाई।

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर तलाश शुरू की तथा साक्ष्य जुटाने का कार्य किया। पुलिस ने एफएसएल टीम, एमओबी व साइबर टीमों को बुलाकर साक्ष्यों के आधार पर लुटेरो की तलाश शुरू की। पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है तथा सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।