सुबह श्रद्धालुओं को अचेत मिले महंत
बदमाशों द्वारा मारपीट में घायल हुए महंत रामदास बेहोश होकर मंदिर परिसर में ही पड़े रहे। सुबह जब श्रद्धालु मंदिर गए तो उन्होंने महंत को अचेत अवस्था में देखा, तब उन्होंने आसपास देखा तो मंदिर परिसर में खून फैला हुआ था। जिस पर श्रद्धालुओं ने पुलिस को सूचित किया। सदर थाना अधिकारी योगेंद्र सिंह राजावत मौके पर पहुंचे और पुजारी को होश में लाने की कोशिश की। पुजारी के होश में आने के बाद उनका मेडिकल करवाया गया तथा मामला दर्ज किया गया।
बदमाशों द्वारा मारपीट में घायल हुए महंत रामदास बेहोश होकर मंदिर परिसर में ही पड़े रहे। सुबह जब श्रद्धालु मंदिर गए तो उन्होंने महंत को अचेत अवस्था में देखा, तब उन्होंने आसपास देखा तो मंदिर परिसर में खून फैला हुआ था। जिस पर श्रद्धालुओं ने पुलिस को सूचित किया। सदर थाना अधिकारी योगेंद्र सिंह राजावत मौके पर पहुंचे और पुजारी को होश में लाने की कोशिश की। पुजारी के होश में आने के बाद उनका मेडिकल करवाया गया तथा मामला दर्ज किया गया।
चार बार हो चुका है हमला, 10 हजार रुपए की लूट: महंत रामदास होश में आने के बाद मंदिर के महंत रामदास ने बताया कि यह पहली बार नहीं है, जब उन पर ऐसा हमला किया गया है। मंदिर में वे विगत 36 वर्षों से रह रहे हैं। यह चौथी बार उन पर जानलेवा हमला किया गया है। इस बार हमले में उनके साथ जमकर मारपीट की गई। जिससे वे बेहोश हो गए और उनके पास रखे हुए 10 हजार रुपए भी लुटेरे लेकर चले गए।