
अजमेर. पति से तलाक का इंतजार कर रही कीर्ति के जीवन में कथित रूप से तीसरे पुरुष की मौजूदगी प्रेमी विवेक उर्फ विवान को खटक रही थी। उसने मंगलवार को रेस्टोरेंट में मुलाकात से पहले कीर्ति के अंजाम का फैसला कर लिया था। वह धारदार हथियार के साथ ही उससे मिलने पहुंचा था।
पुलिस पड़ताल में आया कि कीर्ति ने 2009 में सूरज चौहान से प्रेम विवाह किया। करीब दो साल पहले चेक बाउंस के मामले में सूरज के जेल जाने के बाद कीर्ति की मुलाकात विवान से हुई। दोनों का प्यार परवान चढ़ा तो कीर्ति ने पति से तलाक का फैसला कर लिया। मामला पारिवारिक न्यायालय में विचाराधीन था।
ना मिलने का फैसला गुजरा नागवार
इधर अप्रेल में कीर्ति की पहचान माखुपुरा स्थित महिला इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर अनिल शर्मा से हुई। उसकी कीर्ति से मुलाकात व बातचीत विवान को खटकने लगी। वह शादी का दबाव बनाने लगा। कीर्ति ने अनिल को विवान की ओर से परेशान करने व शादी का दबाव डालने की बात कही। अनिल ने विवान को बातचीत के लिए बुलाया था। तीनों के बीच बातचीत में भविष्य में नहीं मिलने का फैसला हुआ। इसके बाद तीनों अपनी राह निकल गए।
सहेली से लेकर आई स्कूटर
पड़ताल में आया कि कीर्ति कुछ साल पहले तक कोटड़ा क्षेत्र स्थित प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका थी। उसने कुछ माह पहले नौकरी छोड़ दी। वह सहेली दीपा से स्कूटर मांगकर लाई थी, जिसे रेस्टोरेंट के बाहर खड़ा करके अनिल के साथ कार में दूसरे रेस्टोरेंट में विवान से मिलने पहुंची।
...अचेत हो गई बहन
वारदात की सूचना मिलने पर कीर्ति की बहन व रिश्तेदार जेएलएन अस्पताल पहुंचे। उसकी मौत की खबर सुनकर बहन अचेत हो गई। वहीं रिश्तेदार व सहेली दीपा का रो-रोकर बुरा हाल था। पड़ताल में आया कि तलाक की कार्रवाई के बावजूद कीर्ति ससुराल में रह रही थी।
अस्पताल से निकलने का प्रयास
जानकारी के अनुसार जेएलएन अस्पताल की आपातकालीन इकाई में कीर्ति को लेकर पहुंचे अनिल शर्मा ने एकबारगी अस्पताल से निकलने की कोशिश की, लेकिन उन्हें लोगों ने रोक लिया। पुलिस ने उन्हें चौकी ले जाकर बैठा दिया। पुलिस ने गहनता से पड़ताल की तो सच सामने आ गया।
Published on:
17 May 2023 03:05 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
