26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेमी ने पुलिस चौकी के सामने दिनदहाड़े चाकू से गोदकर की विवाहिता की हत्या

प्रेम त्रिकोण : रेस्टोरेंट में पुरुष मित्र की मौजूदगी में मृतका ने की थी प्रेमी से मुलाकात, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को हिरासत में लिया  

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

May 17, 2023

प्रेमी ने पुलिस चौकी के सामने दिनदहाड़े चाकू से गोदकर की विवाहिता की हत्या

प्रेमी ने पुलिस चौकी के सामने दिनदहाड़े चाकू से गोदकर की विवाहिता की हत्या

अजमेर. प्रेम त्रिकोण में एक प्रेमी ने विवाहिता को दिनदहाड़े सड़क पर चाकू से गोदकर फरार हो गया। महिला के दूसरे पुरुष मित्र ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अलवरगेट थाना पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर देर शाम आरोपित को हिरासत में ले लिया।
पुलिस के अनुसार सोमवार दोपहर नाका मदार पुलिस चौकी के पास धोलाभाटा निवासी कीर्ति सोनी पत्नी सूरज चौहान की दिनदहाड़े चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस पड़ताल में आया कि हत्या की वारदात मृतका के प्रेमी रामगंज गुर्जरवास निवासी विवेकसिंह उर्फ विवान ने अंजाम दी। पास ही थड़ी पर बैठे युवकों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह फरार हो गया। वारदात के चश्मदीद कीर्ति के मित्र आदर्शनगर बालुपुरा रोड परिवहन नगर निवासी अनिल शर्मा ने उसे जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर सीओ (दक्षिण) सुनील सिहाग, सीओ (उत्तर) छवि शर्मा, अलवरगेट थानाप्रभारी श्यामसिंह टीम के साथ अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने अनिल की रिपोर्ट पर हत्या का मुकदमा किया है। एसपी चूनाराम जाट भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने अनिल व मृतका के परिजन से बात की।

विवान को अनिल ने बुलाया
पुलिस की पड़ताल में आया की कीर्ति ने अनिल शर्मा से कथित प्रेमी विवान के परेशान करने की बात कही। अनिल ने उससे विवान का नम्बर लेकर बातकर उसे जयपुर रोड िस्थत रेस्टोरेंट में बुलाया। यहां कीर्ति की मौजूदगी में अनिल और विवान के बीच बातचीत हुई। इसके बाद तीनों रवाना हो गए। विवान स्कूटर से राजा साइकिल चौराहा पहुंच गया। कीर्ति कुन्दन नगर िस्थत रेस्टोरेंट तक अनिल के साथ कार में आई। फिर यहां खड़ा स्कूटर लेकर दोनों साथ चल दिए।

चौकी के सामने चाकू से गोदा
इधर विवान नाका मदार पुलिस चौकी से कुछ कदम दूरी पर कीर्ति का इंतजार कर रहा था। उसने स्कूटर पर आई कीर्ति को सड़क पर रोका। उनमें बातचीत हो रही थी तभी कार में अनिल पहुंच गया। वह कार को साइड में खड़ी कर पास पहुंचता इससे पहले ही विवान ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। कीर्ति के छह वार लगना सामने आए हैं। संभवत: हार्ट पेंक्चर से वह घटनास्थल पर निढाल हो गई।
इनका कहना है...
चाकू से गोदकर महिला की हत्या की वारदात अंजाम दी गई है। प्रकरण प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। पुरुष मित्र की रिपोर्ट पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
चूनाराम जाट, एसपी, अजमेर