24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Train Accident : एलटी वैगन का पहिया दूसरी पटरी पर चढ़ा, एक सप्ताह में अजमेर में दूसरी बार ट्रैन हादसा

बड़ा हादसा टला : नसीराबाद स्टेशन के यार्ड में हुई घटना, दो घंटे रहा यातायात प्रभावित, एक सप्ताह में दूसरी बार उतरे पहिए

2 min read
Google source verification
Train Accident : एलटी वैगन का पहिया दूसरी पटरी पर चढ़ा,  एक सप्ताह में दूसरी बार उतरे पहिए

Train Accident : एलटी वैगन का पहिया दूसरी पटरी पर चढ़ा, एक सप्ताह में दूसरी बार उतरे पहिए

नसीराबाद/ अजमेर.

नसीराबाद रेलवे स्टेशन के समीप बने सेना के रेलवे यार्ड से मदार स्टेशन ले जाए जा रहे बॉबयन एलटी वैगन का पहिया सोमवार क्रॉसिंग के समय असंतुलित होकर दूसरी पटरी पर चढ़ गया। समय रहते इंजन चालक द्वारा इंजन रोक दिए जाने से वैगन पटरी से नीचे नहीं उतरा और हादसा (Train Accident ) टल गया।

नसीराबाद रेलवे स्टेशन पर दोपहर 1.30 बजे इंदौर-जोधपुर ट्रेन के चले जाने के बाद सेना यार्ड में खड़े बाबयन एलटी वैगनों को इंजन लेकर अजमेर के मदार स्टेशन के लिए रवाना हुआ था। इस दौरान मैन लाइन पर क्रॉसिंग के समय अचानक एक वैगन के आगे का पहिया दूसरी पटरी पर चढ़ गया। समय रहते चालक ने अचानक ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोक दिया जिससे वैगन पटरी से नीचे नहीं उतरा और एक बड़ा हादसा टल गया।

अन्यथा ट्रेनो की आवाजाही में बाधा उपस्थित होती। वैगन का पहिया दूसरी पटरी पर चढ़ते ही इसकी सूचना मौके पर उपस्थित कर्मचारियों ने परिवहन निरीक्षक शिवरतन जैन को दी। उन्होंने तत्काल अपने उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराया। इस पर एडीआरएम आदित्य मंगल, सीनियर डीएमई पावर संतोष विजय, मंडल परिचालन प्रबंधक बेव, सीनियर डीईई पंकज मीणा सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसी बीच दुर्घटना यान भी अजमेर से मौके पर पहुंचा और कर्मचारियों ने अपराह्न करीब 3.15 बजे जैक की सहायता से वैगन को दुबारा यार्ड वाली पटरी पर चढ़ा कर वैगनों को सेना यार्ड में भिजवा दिया। इसके बाद मैन लाइन पर यातायात सुचारू करने से पूर्व रेल कर्मचारियों ने रेल पटरियों की जांच की। इस घटना के बाद जोधपुर से इंदौर को जाने वाली ट्रेन लगभग दो घंटे लेट हो गई। दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं जिसकी रिपोर्ट आने पर घटना के कारणों का पता चल सकेगा।

दो घंटे लेट हुई जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस-
नसीराबाद स्टेशन यार्ड में मालगाड़ी का वैगन उतरने से गाड़ी संख्या 14801 जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस प्रभावित रही। ट्रेन को राजोसी स्टेशन पर लगभग 2 घंटे रोका गया। इससे यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

पांच दिन में दूसरी बार डी-रेलमेंट-
इससे पहले अजमेर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म के पहले पॉइंट के पास बुधवार को जबलपुर से अजमेर आ रही यात्री ट्रेन इंजन का पहिया पटरी से उतर गया था।