अजमेर. अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। सभी देश भारत से दोस्ती करना चाहते हैं। भारत विश्वगुरु बन रहा है. देश विरोधी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। वे केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल पूरे होने पर आज अजमेर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्वगुरु बन रहा है। आज अमेरिका, रूस, फ्रांस, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और अरब देशों में भारत से दोस्ती करने की होड़ है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। इन नौ सालों में भारत दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण शक्ति बन कर उभरा है। भारत विश्वगुरु बन रहा है। विधायक देवनानी ने कहा कि आजादी के 70 वर्ष के बाद भी देश पक्के घर से वंचित मोदी सरकार ने 3 करोड़ 60 लाख से ज्यादा परिवार को पक्का मकान देने का काम किया । स्वच्छ भारत मिशन के तहत 11 करोड़ 70 लाख घरो में शौचालल का निर्माण कराया। राजस्थान में 88 लाख 20 हजार 478 शौचालयों का निर्माण हुआ। जल जीवन मिशन के तहत 6 करोड़ 65 लाख परिवारों को नल से जल मिलना शुरू हुआ।
जल जीवन मिशन में राजस्थान को यह मिला
राजस्थान को मोदी सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत भारत सरकार ने 27 हजार करोड़ रुपए दिए है। राजस्थान सरकार में नल कनेक्शन जेजेएम मिशन की शुरूआत में राजस्थान मे नल कनेक्शन 11 प्रतिशत के आसपास थे, जो बढकर अभी 39 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि यह राजस्थान सरकार की लापरवाही का नतीजा है इतने कम कनेक्शन हुए है जबकि देश में नल कनेक्शन 16 प्रतिशत से बढकर 63 प्रतिशत हुआ।
राजस्थान में बेलगाम अपराधी
प्रदेश में प्रतिदिन घट रही दर्दनाक घटनाएं शांतिप्रिय प्रदेश को आतंकित कर रही है। 4.5 साल में 7 हजार ज्यादा निर्दोष नागरिकों की हत्याएं हो चुकी है। 27 हजार से ज्यादा बेटियों के साथ दुष्कर्म और 1 लाख 65 हजार से ज्यादा महिलाओं के साथ अत्याचार के मुकदमे दर्ज हो चुके है।
कांग्रेस की नीयत में खोट, युवाओं के भविष्य पर चोट
देवनानी ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा बेराजगारी राजस्थान में नम्बर वन पर है। राजस्थान में 20.67 लाख बेरोजगार ग्रेजुएट है। राजस्थान में आंकड़ो के अनुसार बेरोजगारों कि संख्या लगभग 65 लाख है। आज राजस्थान में 18 पेपर लीक हो चुके हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग का सदस्य आज भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में है।
देश की शिक्षा के नए सोपान
मोदी के नेतृत्व में देश में नई शिक्षा नीति लागू हो गई है. देश का बच्चा अब देश के गौरव और शानदार आधुनिक शिक्षा के साथ आगे बढ़ रहा है. शिक्षा में देशी पढ़ाई के साथ ही विश्वस्तरीय आधुनिक शिक्षा का भी समावेश किया गया है।
अब देश के अपने प्रतीक
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने देश में गुलामी की मानसिकता को पनपाया. ज्यादातर भवन, मार्गों और महत्वपूर्ण जगहों के नाम मुगल या अंग्रेजों के नाम पर थे। मोदीजी ने देश के अपने गौरवशाली प्रतीक, व्यक्ति और स्थानों के नाम पर नामकरण किया। देश अब स्वयं के गौरव को महसूस कर रहा है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश सोनी, सह मीडिया प्रभारी रचित कच्छावा सहित अन्य मौजूद रहे।