पुष्कर ( अजमेर ).
पुष्कर नगर पालिकाध्यक्ष कमल पाठक को निलम्बित कर दिए जाने के बाद शनिवार को उपाध्यक्ष शिवस्वरूप महर्षि ने पालिका एक्ट के तहत प्रावधानों की अनुपालना में पालिकाध्यक्ष पद का चार्ज संभाला।
इसकी सूचना निदेशक स्वायत्त शासन विभाग, जिला कलक्टर, क्षेत्रीय उपनिदेशक, पालिका ईओ आदि को प्रेषित की गई। इस मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष कमल पाठक सहित भाजपा पार्षदाें व समर्थकों ने कार्यवाहक अध्यक्ष महर्षि का माला पहनाकर स्वागत किया।
खास बात यह रही कि चार्ज लेते समय ईओ बनवारीलाल मीणा को सूचना देकर बुलाया गया लेकिन वे नहीं आए। वहीं 25 सदस्यीय पालिका बोर्ड के अध्यक्ष पद से पद दुरुपयोग के आरोप में पाठक को निलम्बित किए जाने के बाद भी भाजपा का बोर्ड ही काबिज रहा। इससे अध्यक्ष बनने की दौड में लगे कांग्रेसी पार्षदों को झटका लगा है।
निलम्बन आदेश को देंगे कोर्ट में चुनौती
पदभार लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कार्यवाहक अध्यक्ष महर्षि ने बताया कि पुष्कर की जनता ने भाजपा की रीति-नीति में विश्वास कर जनादेश दिया, लेकिन कांग्रेस सरकार ने सत्ता का दुरुपयोग कर झूठी शिकायतों के आधार पर पाठक को निलम्बित कर दिया। आगामी चुनाव में पुष्कर की जनता इसका जवाब देगी। उन्होंने कहा कि निलम्बन आदेश को कोर्ट में चुनौती दी जाएगी।
महादेव का आशीर्वाद
कार्यवाहक अध्यक्ष बनने के बाद महर्षि ने निवर्तमान अध्यक्ष पाठक, अरुण वैष्णव, भाजपा पार्षदों व समर्थकाें के साथ कस्बे के बाजार से जुलूस निकाला तथा अमटेश्वर महादेव मंदिर में जाकर आशीर्वाद लिया।
डीएलबी से लेंगे मार्गदर्शन
नगर पालिका पुष्कर के ईओ बनवारी लाल मीणा ने बताया कि मुझे वाट्सअप से अध्यक्ष पदभार ग्रहण करने की सूचना मिली है। इस बारे में डीएलबी से मार्गदर्शन लिया जाएगा। इसके बाद ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
पद के दुरुपयोग के मामले में कमल पाठक हुए थे निलंबित
नगर पालिकाध्यक्ष कमल पाठक को शुक्रवार को पद के दुरुपयोग करने के आरोप में निलम्बित कर दिया गया था। पाठक पर चुंगी नाके के पास होटल निर्माण के मामले में नियमों की अनदेखी, अतिक्रमण तथा स्वयं की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड बैठक में स्वयं की ही पत्रावली पर निर्णय करने के गंभीर आरोप थे। इनकी जांच में पाठक के दोषी पाए जाने पर स्वायत्त शासन निदेशक हृदेश कुमार ने पालिकाध्यक्ष पाठक के निलम्बन आदेश जारी किए।
इन मामलों में आरोप प्रमाणित
पाठक के खिलाफ पालिका बोर्ड के नेता प्रतिपक्ष ओमप्रकाश डोल्या ने शिकायत की थी। इस पर स्वायत्त शासन विभाग के उपनिदेशक (क्षेत्रीय), स्थानीय निकाय विभाग, अजमेर एवं जांच कमेटी की रिपोर्ट में उन्हें विभिन्न मामलों में दोषी पाया गया।
पालिका भूमि पर खुद की दुकानें
ब्रह्मा मंदिर के पास पालिका स्वामित्व की खसरा नं. 205 की भूमि पर जाट शिव मन्दिर के समांतर अवैध रूप से तीन दुकानें निर्मित कर उनका संचालन किया जाना प्रमाणित।
बगैर नक्शा अवैध दुकान निर्माण
परिक्रमा मार्ग पर बिहारीबाई जी मंदिर ट्रस्ट की भूमि पर संस्थागत से व्यवसायिक भू-उपयोग परिवर्तन कराए बिना एवं नक्शा स्वीकृत कराए बिना ही मन्दिर के मुख्य द्वार के पश्चिम दिशा में अवैध रूप से दुकान तथा चबूतरा निर्माण करवाना प्रमाणित।
होटल में अवैध निर्माण
जांच में राजस्व ग्राम पुष्कर के खसरा नं. 2007 पुराना 925 में होटल निर्माण के लिए बेसमेन्ट एवं जी 03 तल के नक्शा विरुद्ध बगैर सेटबैक जी 04 तल व पोर्च का अवैध निर्माण प्रमाणित।
खुद का नक्शा खुद ने किया मंजूर
नगर पालिका के स्वीकृत मानचित्र प्रकरणों में अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर स्वयं की पत्रावलियां सम्मिलित करते हुए कुल 209 मानचित्र पत्रावलियों के साथ स्वीकृत करना प्रमाणित।