Mahavir Jayanti: भव्य जुलूस में भगवान महावीर जयंती के जयकारों से गूंजा अजमेर
महावीर स्वामी की रथयात्रा-जुलूस पार्श्वनाथ दिगम्बर जैसवाल जैन मन्दिर केसरगंज से प्रारंभ हुआ। यह संत फ्रांसिस अस्पताल रोड, मदनगोपाल रोड, आर्य समाज मार्ग, स्टेशन रोड, मदार गेट, चूड़ी बाजार, नया बाजार, कड़क्का चौक, धान मंडी, दरगाह बाजार, नला बाजार होकर वापस केसरंगज पहुंचा। कई जगह जुलूस का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। शाम 7 बजे महावीर भगवान की 1008 दीपक महाआरती की गई।जुलूस में श्रीजी के स्वर्णमयी सफेद अश्वों का रथ, जिनवाणी रथ, ऐरावत हाथी, 11 घोड़े, उद्घोषक रथ, 7 बैंड, 21 ढोल, संगीत मंडली के साथ हजारों जैन धर्मावलंबी शामिल हुए। बाजारों में फर्रियों, रंगबिरंगी लाइटों से सजावट की गई। कॉलोनियों-मोहल्लों में घरों के समक्ष रंगोली बनाई गई।