26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

527 जीएसएस पर रखरखाव का काम पूरा

ajmerआंधी और बारिश भी जुटे हुए हैं डिस्कॉमकर्मी 15 मई तक पूरा करना है रखरखाव का काम  

2 min read
Google source verification
ajmer discom

ajmer discom

अजमेर.अजमेर विद्युत वितरण निगम ajmer discom ने गर्मी और बारिश के दिनों में सुचारू विद्युत आपूर्ति रखने के लिए मेंटीनेंस शुरु कर दिया है। पिछले दिनों तेज आंधी,ओलावृष्टि और बारिश के बावजूद निगम की टीमें दूरदराज के गांवों तक जुटी हई हैं। निगम ने 527 जीएसएस और 4 हजार 255 फ ीडरों पर रखरखाव maintenance काम पूरा कर लिया है। प्रबन्ध निदेशक वी.एस.भाटी ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम की सबसे बड़ी चुनौती गर्मी और बारिश के दिनों में सुचारू विद्युत आपूर्ति बनाए रखना है। इसके अलावा कोरोना महामारी के दौरान अस्पतालों, लैब,क्वारेटीन सेन्टर व शेल्टर होम में भी 24 घंटे बिजली देना अति आवश्यक है। इसके लिए निगम योजनाबद्ध तरीके से लाईनों के रखरखाव का काम कर रहा है। 15 मई तक सभी लाईनों का रखरखाव पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले आंधी,ओलावृष्टि एवं बरसात के बावजूद निगम की टीमें लगातार फ ील्ड में काम कर रही है। निगम ने अब तक अजमेर डिस्कॉम के 33/11 केवी क्षमता वाले 1872 जीएसएस gss में से 527 जीएसएस पर रखरखाव का कार्य पूरा कर लिया है। इसी तरह 33 केवी के 909 फडर fider में से 571 फ ीडरों पर रखरखाव का कार्य पूरा हो गया है साथ ही 33/11 केवी जीएसएस से निकलने वाले 3684 फ ीडरों पर रखरखाव का कार्य पूरा कर लिया है।

कोविड-19 के निर्देशों का करें पालन

एमडी ने सभी एसई, एक्सईएन तथा एईएन को निर्देशित किया है कि रखरखाव का कार्य करते समय कोविड-19 के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग, मुंह पर मास्क लगाकर एवं सेनेटाइजर का उपयोग करते हुए स्वयं के तथा साथ काम करने वाले दूसरे कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए करे।

सुबह 10.30 बजे बाद नहीं करें कार्य

डिस्कॉम के कर्मचारी एवं अधिकारी इस भीषण गर्मी के बावजूद लाईनों एवं जीएसएस के रखरखाव के कार्य में जुटे हुए हैं। भाटी ने निर्देश दिए कि रखरखाव का कार्य किसी भी हालत में सुबह 10.30 बजे के बाद नहीं किया जाए ताकि उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। जिस 33/11 केवी जीएसएस पर रखरखाव का कार्य किया जाए उसी के साथ वहां से निकलने वाले 11 केवी फ ीडरों पर भी रखरखाव का कार्य किया जाए ताकि अलग-अलग शटडाउन नहीं लेना पड़े।

read more:3 साल में 26.75 करोड़ की बिजली चोरी पकड़ी