रेस्टोरेंट में अचानक हुआ वो जिसे देख घबरा गए सारे CUSTOMERS

स्टेशन रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में मंगलवार रात पुरानी रंजिश में एक युवक ने चाकू से हमला कर दूसरे युवक को जख्मी कर दिया गनीमत रही कि उसने चाकू के वार को अपने हाथ से रोक लिया।

less than 1 minute read
Feb 08, 2017
man with knife

स्टेशन रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में मंगलवार रात पुरानी रंजिश में एक युवक ने चाकू से हमला कर दूसरे युवक को जख्मी कर दिया गनीमत रही कि उसने चाकू के वार को अपने हाथ से रोक लिया। वारदात अंजाम देकर भाग रहे युवक को क्लॉक टावर थाना पुलिस ने दबोच लिया।

आरोपित के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।पुलिस के अनुसार राजोशी हाल सीसाखान निवासी अनवर उर्फ अहमद खान पुत्र अल्लाउद्दीन अपने दोस्त पहाडग़ंज निवासी अशोक कुमार के साथ रेलवे स्टेशन रोड स्थित रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचा। इसी दरमियान डिग्गी बाजार निवासी प्रशांत उर्फ डाकी रेस्टोरेंट पहुंच गया।

नशे में धुत प्रशांत ने अनवर को अपशब्द कहने शुरू कर दिए। अनवर ने विरोध किया तो प्रशांत ने हाथापाई करते हुए चाकू निकाल लिया। धारदार चाकू से हुए हमले में अनवर के सिर और हाथ में गंभीर चोट आई।

चाकूबाजी की घटना के बाद रेस्टोरेंट में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर क्लॉक टावर थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने भागते प्रशांत को रेलवे स्टेशन के सामने से दबोचा। पुलिस ने घायल अनवर को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में उपचार व मेडिकल करवाया। उसकी शिकायत पर प्रशांत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।


Published on:
08 Feb 2017 01:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर