
KRISHI MANDI--- आंगणवा में 143 बीघा भूमि पर बनेगी अनाज मंडी
जयपुर. स्थानीय मंडियों में विभिन्न जिंसों के थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे।
अनाज- दालें गेहूं दड़ा मिल डिलीवरी 1780, काला चना जयपुर मिल डिलीवरी 4150, चना दाल मीडियम 4850, सरसों 42 प्रतिशत तेल कंडीशन 5225, मूंग मोगर 8600, मूंग छिलका 6800 से 7500, उड़द मोगर 7000 से 8000, उड़द छिलका 7000 से 7800 रुपए प्रति क्विंटल।
किराना-मेवा- काजू टुकड़ी 350 से 400, काजू साबुत 700 से 1000, अमेरिकन बादाम गिरी 580 से 630, अखरोट गिरी 1000 से 1200, इलायची छोटी 7 एमएम 1600, डोडा 500 से 550, मुनक्का दाख 300 से 600, पिस्ता रोस्टेड 750, कालीमिर्च 380, लौंग 500 से 550 रुपए प्रति किलो।
गुड़- चीनी गुड़ ढैया- 3700 से 3800, गुड़ लड्डू 3700 से 3800, पतासी 3700 से 3850, गुड़ चौरसा 3500 से 3600, गुड़ रसकट 3175 से 3300, चीनी 3350 से 3400 रुपए प्रति क्विंटल खर्चा अलग।
जयपुर लोहा इस्पात सरिया प्रति टन जीएसटी पेड। प्रीमियर 8 एमएम 44250, 10 एमएम 43300, 12 एमएम 41500 रुपए। कृष्णा 8 एमएम 44500, 10 एमएम 43600, 12 एमएम 41700 रुपए। शर्मा 8 एमएम 44000, 10 एमएम 43000, 12 एमएम 41000 रुपए। शर्मा गर्डर 5 से 8 इंच 46500, चैनल 5 से 6 इंच 46500 से 47000 रुपए।
Published on:
07 Aug 2020 11:12 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
