25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मांगलियावास-नसीराबाद रोड हुआ टोल मुक्त

11 साल बाद बंद हुई वसूली, आरएसआरडीसी ने बनाई सड़क को तीन लेन करने की योजना

less than 1 minute read
Google source verification
pwd

pwd

अजमेर. मांगलियावास-नसीराबाद Mangaliawas-Nasirabad Roadस्टेट हाइवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को लिए अच्छी खबर है। इस रोड पर लगने वाले टोल टेक्स की वसूली सार्वजनिक निर्माण विभाग pwd ने बंद toll-free कर दी है। इस सड़क पर वर्ष 2009 से टोल की वसूली की जा रही थी। चौबीस किलोमीटर लम्बी इस सड़क के निर्माण का ठेका वर्ष 2008 में दिया गया था जिस पर 21.5 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि टोल वसूली का समय पूरा होने के बाद टोल टेक्स की वसूली बंद की गई है। टोल वसूली का ठेका 11 साल के लिए दिया गया था। इस टोल के बंद होने के साथ ही अब जिले में सार्वजनिक निर्माण विभाग का एक भी टोल नहीं है।

तीनलेन की योजना

राजस्थान स्टेट रोड डवलपमेंट एंड कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन (आरएसआरडीसी) ने मांगलियावास-नसीराबाद स्टेट हाइवे तीन लेन किए जाने का प्रस्ताव सार्वजनिक निर्माण विभाग को दिया है। मुख्यालय के जरिए दिए प्रस्ताव के अनुसार आरएसआरडीसी इस रोड को बीओटी के आधार पर बनाने का इच्छुक है। वर्तमान में सड़क की चौड़ाई 7 मीटर है जिसे बढ़ाकर 10.5 मीटर किया जाएगा।

रास तक बढ़ाओ

पीडब्ल्यूडी ने आरएसआरडीसी को इस सड़क को मांगलियावास-नसीराबाद से आगे 35 किलोमीटर रास तक बनाने की बात कही है। जेठाना से रास तक टै्रफिक अधिक है। ब्यावर की सीमेंट फैक्ट्री के कारण इस सड़क पर भारी वाहनों का दबाव रहता है। विभाग का आकलन है कि इस सड़क पर प्रतिदिन 1100-1200 कॉमर्शियल व्हीकल पर-डे (सीवीडी) का ट्रैफिक मिलेगा जिसमें आगामी दिनों में और बढ़ोतरी होगी इसके अलावा भी अन्य वाहनों का आवागमन होगा। सड़क के सिक्स लेने से से ब्लैक स्पॉट में कमी आएगी। सड़क पर वाहन सुगमता से चल सकेंगे।

read more: शहर के कचरे का निपटारा होगा बॉयो माइनिंग तकनीकी से