
किसान आंदोलन-अजमेर में भी कई संगठनों का बंद को समर्थन
अजमेर. कृषि कानून को लेकर मंगलवार को किसानों के प्रस्तावित भारत बंद का अजमेर में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी सहित कई व्यापारिक संगठनों ने समर्थन किया है। बंद के समर्थन में नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन मंगलवार दोपहर 12 बजे रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन करेगी। वहीं दरगाह बाजार में कुछ संगठन दोपहर 12 बजे काली पट्टी बांधेंगे। उधर भारतीय मजदूर संघ ने बंद का विरोध किया है।
कांग्रेस को मिला समर्थन
बंद को लेकर शहर कांग्रेस की सोमवार को बाबू मोहल्ला स्थित कार्यालय में बैठक हुई। इसमें अग्रिम संगठनों से जुड़े नेता शामिल हुए। शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विजय जैन ने बताया कि चिकित्सा, शादी मैरिज-गार्डन एवं आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया है।
शहर कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता मुजफ्फर भारती ने बताया कि दरगाह बाजार, मदारगेट, नाला बाजार, नया बाजार सर्राफा संघ, पुरानी मंडी मार्केट एसो., चूड़ी बाजार मार्केट एसोसिएशन, पृथ्वीराज मार्ग मार्केट एसो., कचहरी रोड सहित शहर के प्रमुख बाजार एसोसिएशन ने कृषि कानून के विरोध में बंद का समर्थन किया है। बंद कराने में यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, सेवादल सहित शहर कांग्रेस के पदाधिकारी शामिल होंगे। बैठक में पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, प्रताप यादव, शिव बंसल, बलराम शर्मा, ललित भटनागर, श्याम प्रजापति, विपिन बैंसिल, यासिर चिश्ती, इमरान चिश्ती समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे। एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव मोहित मल्होत्रा, कांग्रेस सीए प्रकोष्ठ ने भी बंद को समर्थन देने की घोषणा की है।
आप पार्टी ने मांगा समर्थन
आम आदमी पाटी महिला शक्ति की प्रदेशाध्यक्ष कीर्ति पाठक ने बताया कि मंगलवार को पार्टी की महिला शक्ति भी किसानों के समर्थन में सड़क पर उतरेगी। आप कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बाजारों में व्यापारिक संगठनों से सम्पर्क कर समर्थन मांगा।
व्यापारिक महासंघ का समर्थन
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने किसानों के देशव्यापी बंद को समर्थन दिया है। अध्यक्ष मोहनलाल शर्मा की अध्यक्षता में गंज स्थित कार्यालय में हुई बैठक में भारत बंद को समर्थन का निर्णय लिया गया। बैठक में महासचिव रमेश लालवानी, संरक्षक कालीचरण खण्डेलवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष व आगरागेट बाजार के संरक्षक भागचन्द दौलतानी, आगरा गेट से अध्यक्ष सुरेश तम्बोली, कचहरी रोड से सचिव किशोर टेकवानी, गंज से अध्यक्ष मानमल गोयल, महासचिव गोविन्द लालवानी, दरगाह बाजार से गुफरान सिद्धिकी, सैयद मुजमिल अली, नूर मोहम्मद कादरी, सागर मीणा, हरीश अगनानी, अनाज मण्डी के अध्यक्ष टीकमदास अगनानी, उतार घसेटी से अध्यक्ष महेन्द्र बंसल, पुलिस लाइन के अध्यक्ष रणवीर सैनी, महावीर सर्किल के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह निर्वाण, सचिव दिनेश यादव, आगरागेट के सरदार बलबीर सिंह, भोजनालय संघ के अध्यक्ष किशनसिंह राव सहित कई संगठन के पदाधकारी मौजूद थे।
काली पट्टी बांधेंगे
दरगाह बाजार में मुस्लिम महासभा, मुस्लिम सेवा संघ, राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा, मुस्लिम परिषद संस्थान आदि संगठनों की ओर से दोपहर 12 बजे काली पट्टी बांध कर शांतिपूर्वक विरोध किया जाएगा।
बंद को ना दे समर्थन
भारतीय मजदूर संघ ने बंद का विरोध किया है। प्रदेश उपाध्यक्ष भोलानाथ आचार्य के अनुसार बीएमएस राजनीति से प्रेरित बंद से दूर रहेगा। संघ की समस्त यूनियन व महासंघ से राजनीति से प्रेरित बंद को समर्थन ना दें।
पुष्कर बंद से मुक्त आज
पुष्कर. कांगे्रस पार्टी ने पुष्कर कस्बे को बंद से मुक्त रखा है। मंगलवार को कृषि बिलों के विरोध में भारत बंद के आह्वान को कांगे्रस का समर्थन होने के बाद भी पुष्कर कस्बे की दुकानें पूर्व की भांति यथावत खुली रहेगी। कांगे्रस की ब्लॉक अध्यक्ष मंजू कुर्डिया ने बताया कि तीर्थनगरी में श्रद्धालुओं, पर्यटकों व आमजन को असुविधा नहीं हो इसको ध्यान में रखते हुए पुष्कर कस्बे को खुला रखने का निर्णय किया गया है। लेकिन कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर अम्बेडर सर्किल पर सद्बुद्धि यज्ञ किया जाएगा।
Published on:
08 Dec 2020 01:54 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
