मदनगंज-किशनगढ़ . किशनगढ़ एयरपोर्ट से किशनगढ़-दिल्ली के बीच हवाई सेवा करने वाले मार्बल कारोबारियों को हवाई सफर में एक हजार रुपए की रियायत मिलेगी। हवाई सेवा को गति देने के लिए यह रियायत किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन देगी। इसके लिए उन्हें हवाई यात्रा का बोर्डिंग पास एसोसिएशन कार्यालय में देना होगा और सफर की राशि में से एक हजार रुपए पुन: भुगतान किया जाएगा । यह जानकारी एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेश टांक समेत सभी पदाधिकारियों ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में दी। अध्यक्ष सुरेश टांक ने बताया कि इससे पूर्व एसोसिएशन ने शताब्दी एक्सप्रेस के किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव के लिए भी अथक प्रयास किए थे और इसमें सफलता भी हासिल की।