12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

राजस्थान के इस जिले के लिए तैयार होगा मास्टर प्लान- 2047, 6 तहसीलों के 100 गांव होंगे शामिल

अजमेर विकास प्राधिकरण क्षेत्र का नवीन मास्टर प्लान योजना 2047 तैयार करने के लिए अधिसूचित क्षेत्र का विस्तार करने के लिए प्राधिकरण क्षेत्र का पुन: निर्धारण एवं अजमेर रीजन के मुख्य राजस्व ग्रामों के साथ-साथ अतिरिक्त ग्रामों को सम्मिलित करने की कार्रवाई प्रस्तावित है।

2 min read
Google source verification
Ajmer Development Authority

अजमेर विकास प्राधिकरण

Master Plan-2047of Ajmer: अजमेर विकास प्राधिकरण के नवीन मास्टर प्लान 2047 को तैयार करने के लिए अधिसूचित क्षेत्र के विस्तार को लेकर पुष्कर, अजमेर, किशनगढ़, रूपनगढ़, अराई, नसीराबाद और पीसांगन के तहसीलदारों को पत्र लिखा गया है। इसमें संबंधित नवीन राजस्व ग्रामों का क्षेत्रफल जनसंख्या सहित संपूर्ण विवरण मांगा गया है। इस विवरण में राजस्व ग्रामों में होने वाली कृषि गतिविधियों और कार्यों का विवरण भी देने के निर्देश दिए हैं।

एडीए सचिव की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि अजमेर विकास प्राधिकरण क्षेत्र का नवीन मास्टर प्लान योजना 2047 तैयार करने के लिए अधिसूचित क्षेत्र का विस्तार करने के लिए प्राधिकरण क्षेत्र का पुन: निर्धारण एवं अजमेर रीजन के मुख्य राजस्व ग्रामों के साथ-साथ अतिरिक्त ग्रामों को सम्मिलित करने की कार्रवाई प्रस्तावित है। पूर्व में करीब 104 गांव शामिल किए जा चुके हैं।

पुष्कर विकास प्राधिकरण की घोषणा को ठंडे बस्ते में डालकर पंचायतों के सुदृढीकरण को दरकिनार करते हुए अन्य गांव शामिल करने का प्रस्ताव ग्रामीणों के साथ अन्याय है। पंचायतें है तो उनके अधीन के गांवों का विकास पंचायत स्तर पर ही करना चाहिए।- धर्मेन्द्र सिंह राठौड़, पूर्व अध्यक्ष, आरटीडीसी।

संबंधित प्रस्तावित क्षेत्रों का भौतिक सत्यापन करने के बाद ही निर्णय करना चाहिए।- सुरेश सिंह रावत, जल संसाधन मंत्री।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में इन मापदंडों के तहत बनेंगी ग्राम पंचायतें, पंचायत समितियां और निकाय, कार्यक्रम जारी; जानें

इन 6 तहसीलों के 100 गांवों के नाम

अजमेर तहसील: बबाईचा ,हँसियावास, मगरी, होसीयारा ,मगरा, अरड़का, भागपूरा।

किशनगढ़ तहसील: कुचील, खातोली, श्री निंबार्क, तिलोनिया, पाटन ,बड़गांव , खडांच, बरणा, बांदर सिंदरी, मुंडोति ,खेड़ा कर्मसौतान, रारी, बीती, नलू, नोहरिया, चुरली,डिडवाड़ा, तिहारी,चुंदड़ी, चीताखेड़ा, रलावता।

रुपनगढ़: तहसील के हरमाड़ा, रूपनगढ़, पनेर, सुरसुरा, थाल, चकबीर, नयागांव ,काकनियावास, झुन्डा, मोरडी, नावां, राजपुरा,त्योद, पगांव को शामिल करने का प्रस्ताव है ।

अरांई: तहसील चौसला, कटसुरा, ढाणी पुरोहितान, अराईं, सील , काकलवाड़ा, बालापुरा, ढसूक, किशनपुरा ,सिरोंच,भोगादित, माला ,गागुंदा, गोली, जुगलीपुरा, कालानाड़ा, लाबा, अकोडीया , जोरावरपुरा ,गोठियाना, झीरोता,दादिया और देवपुरी ।

नसीराबाद तहसील के नयागांव,चैनपुरा, भवानी खेड़ा,खापरी, नांदला, डोलादाता, रामपुरा अहिरान, बैवंजा, दिलवाड़ा, दिलवाड़ी, आशापुरा, लबेरा, मोड़ी, गादेरी।

पुष्कर तहसील: कड़ेल, डूंगरिया खुर्द, मझेवला, रेवत, गुड्डा,कंवलाई, खोरी, नांद, लेसवा, रामपुरानांद गांव शामिल किया जाना प्रस्तावित है।

पीसांगन तहसील: बिडक्च्यावास, लीडी, गणगरा, रायमला, पाबूथान , अमरगढ़, लामाना, रूदलई, मांगलियावास, दौलत खेड़ा, सामला, जेठाना, दांतडा, ल्यालिखेड़ा, कालेसरा, सरसडी, नूरियावास, बुधवाडा, पिचोलिया, गद्दीगुजरान, भगवानपुरा, सवाईपुरा, रतनपुरा, हनुमंतपुरा, नाड़, जसवंतपुरा, समर्थपुरा, अखेपुरा, गोविंदगढ़, सेठन ,प्रतापपुरा, फतेहपुरा, पीसांगन, और रामपुरा- डाबला गांव शामिल किया जाना प्रस्तावित हैं।

यह भी पढ़ें : Rajasthan: सुविधाओं वाले गांवों में बनेंगे ग्राम पंचायत मुख्यालय, इन 9 जिलों में बढ़ेगी संख्या; जानें