16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डोली में सवार हो आएंगी मातारानी, आठ दिन के होंगे नवरात्र

- शारदीय नवरात्र 7 अक्टूबर से, घटस्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 17 मिनट से सुबह 7 बजकर 7 मिनट तक का- तिथि के अनुसार 9 अक्टूबर को ही तीसरा व चौथा नवरात्र  

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Oct 03, 2021

Jeen Mata Mandir Sendhwa News

Jeen Mata Mandir Sendhwa News

धौलपुर. अगले हफ्ते शारदीय नवरात्र आरंभ होने वाले हैं। 6 अक्टूबर को सर्वपितृ अमावस्या है।

इसके अगले ही दिन से यानी गुरुवार, 7 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र आरंभ हो जाएंगे। साल भर में चैत्र और शारदीय नवरात्र का विशेष महत्व होता है। इसमें देवी दुर्गा के सभी नौ रूपों की पूजा आराधना होती है। आश्विन माह की प्रतिपदा तिथि पर घटस्थापना के साथ मां जगतजननी की आराधना का पर्व शुरू हो जाएगा। नवरात्र के दौरान प्रतिपदा, अष्टमी और नवमी तिथि का विशेष महत्व होता है। प्रतिपदा तिथि पर घर-घर मां का आगमन होता है, जबकि अष्टमी और नवमी तिथि पर कन्याओं का पूजन कर मां की विदाई की जाती है। इस बार देवी मां के पूजन की शुरुआत गुरुवार के दिन से हो रही है, जो पूजा व आध्यात्मिक उन्नति के लिए शुभ है। नवरात्र की शुरुआत चित्रा नक्षत्र में हो रही है, जिससे साधाना, साहस और संतोष प्राप्त होगा।यह है घट स्थापना का मुहूर्त
नवरात्र के प्रथम दिन घटस्थापना के साथ देवी मां का पूजन शुरू किया जाता है। घटस्थापना के लिए शुभ मुहूर्त का विशेष रूप से ध्यान रखें। 7 अक्टूबर को घटस्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 17 मिनट से सुबह 7 बजकर 7 मिनट तक का है। मुहूर्त समय में घटस्थापना करने से नवरात्र फलदायी होते हैं।

9 के बजाय 8 दिनों के नवरात्र

इस बार शारदीय नवरात्र नौ के बजाय आठ दिनों तक ही मनाया जाएगा। दरअसल कई बार तिथियों के घटने या बढऩे से नवरात्र के दिन कम या ज्यादा हो जाते हैं। शारदीय नवरात्र में तृतीया और चतुर्थी तिथि एक ही दिन होने के कारण इस बार नवरात्र 8 दिनों की रहेगी। पंचांग के अनुसार 9 अक्टूबर, शनिवार को तृतीया तिथि सुबह 07:48 मिनट तक रहेगी। इसके बाद चतुर्थी तिथि शुरू हो जाएगी, जो कि 10 अक्टूबर को सुबह 5 बजे तक रहेगी।

शारदीय नवरात्र 2021 की तिथियां
दिनांक पूजन7 अक्टूबर मां शैलपुत्री8 अक्टूबर मां ब्रह्मचारिणी9 अक्टूबर मां चंद्रघंटा व मां कुष्मांडा (तीसरा और चौथा नवरात्र)10 अक्टूबर मां स्कंदमाता11 अक्टूबर मां कात्यायनी12 अक्टूबर मां कालरात्रि13 अक्टूबर मां महागौरी14 अक्टूबर मां सिद्धिदात्री15 अक्टूबर दशहरा