scriptMDSU AJMER: बिना लेटफीस 3 अगस्त तक भरे जाएंगे परीक्षा फार्म | MDSU AJMER: Fill Without late fees form till 3rd august | Patrika News

MDSU AJMER: बिना लेटफीस 3 अगस्त तक भरे जाएंगे परीक्षा फार्म

locationअजमेरPublished: Jul 27, 2021 05:09:51 pm

Submitted by:

raktim tiwari

राज्य सरकार के निर्देशानुसार कुछ कक्षाओं में विद्यार्थियों को प्रमोट किया जाना है। ऐसे में विद्यार्थियों को फॉर्म भरना जरूरी है। बगैर परीक्षा फॉर्म भरे प्रमोट सर्टिफिकेट जारी नहीं किया जाएगा।

mdsu exam 2021

mdsu exam 2021

अजमेरे.

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय ने सालाना परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। विद्यार्थी 3 अगस्त तक बिना विलम्ब शुल्क दिए ऑनलाइन फार्म भर सकेंगे। विभिन्न कॉलेज और छात्रों के आग्रह पर विश्वविद्यालय ने यह फैसला किया है।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुब्रतो दत्ता ने बताया कि पूर्व में बिना विलंब शुल्क फॉर्म जमा कराने की अंतिम तिथि 27 जुलाई थी। विश्वविद्यालय ने इसे 3 अगस्त तक बढ़ा दिया है। इसकी हार्ड कॉपी विद्यार्थी 4 अगस्त तक जमा करा सकेंगे। इसके बाद 6 अगस्त तक 100 रुपए विलंब शुल्क से फॉर्म भरे जा सकेंगे। राज्य सरकार के निर्देशानुसार कुछ कक्षाओं में विद्यार्थियों को प्रमोट किया जाना है। ऐसे में विद्यार्थियों को फॉर्म भरना जरूरी है। बगैर परीक्षा फॉर्म भरे प्रमोट सर्टिफिकेट जारी नहीं किया जाएगा।
कॉलेज में नहीं बढ़ाएं भीड़
प्रो. दत्ता ने विद्यार्थियों से समय रहते फॉर्म भरने और हार्ड कॉपी जमा कराने को कहा है। उन्होंने बताया कि हार्ड कॉपी जमा कराने के भीड़ जुटने से कॉलेज की परेशानी बढ़ती है। विद्यार्थियों सहित कॉलेज को कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग से फॉर्म जमा करने चाहिए। मालूम हो कि अब तक 2.50 लाख से ज्यादा विद्यार्थी सालाना परीक्षा फार्म भर चुके हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो