
exam controller post
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में तमाम अटकलों के बीच निवर्तमान परीक्षा नियंत्रक डॉ. जगराम मीणा सेवानिवृत्त हो गए। परीक्षा नियंत्रक का अधिकृत कार्यभार किसी को नहीं सौंपा गया। देर रात तक ऊहापोह की स्थिति बनी रही। कुलपति प्रो. भगीरथ सिंह की एक समारोह में व्यस्तता के चलते कोई फैसला नहीं हो गया।
निवर्तमान परीक्षा नियंत्रक डॉ. जगराम मीणा शनिवार को रिटायर हो गए। कायदे से प्रशासन को कुलसचिव या किसी सक्षम अधिकारी को पदभार सौंपना था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। उपकुलसचिव आर. के. व्यास और डॉ. प्रकाश पंकज सहित किसी अधिकारी या शिक्षक को जिम्मेदारी नहीं दी गई।
अब कुलपति पर निगाहें..
नए परीक्षा नियंत्रक का फैसला कुलपति प्रो. भगीरथ सिंह को करना है। शनिवार को विश्वविद्यालय में डॉ. मीणा के सेवा विस्तार, किसी अधिकारी या शिक्षक को कार्यभार सौंपने जैसे कयास चले। कुलपति और कुलसचिव कार्यालय, संस्थापन विभाग ने भी कोई आदेश जारी नहीं किए।
यह करते रहे परीक्षा नियंत्रक...
परीक्षा नियंत्रक की अनुपस्थिति अथवा सेवानिवृत्ति पर या तो प्रशासन सक्षम अधिकारी को कार्यभार सौंपता था। ऐसा नहीं होने पर परीक्षा नियंत्रक कुलसचिव, कुलपति अथवा अपने अधीनस्थ अधिकारी को जिम्मेदारी देते थे। डॉ. मीणा द्वारा सहायक कुलसचिव डॉ. सुनील टेलर को कार्यवाहक जिम्मेदारी देने का पत्र तैयार कराया गया था। लेकिन अधिकृत रूप से प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
शिक्षक या अधिकारी...
परीक्षा नियंत्रक पद को लेकर यूनिवर्सिटी में जबरदस्त घमासान मचा है। इस पर शिक्षक और अधिकारियों की नजरें टिकी हैं। दरअसल परीक्षा नियंत्रक के पास कई वित्तीय शक्तियां होती हैं। वे कॉपियों और पेपर की छपाई, गोपनीय कार्यों के लिए यूनिवर्सिटी से एडवांस बजट ले सकते हैं।
लाखों मार्कशीट पर उनके हस्ताक्षर वाली मोहर लगती है। ऐसे अहम पद के लिए किसी भी संस्था में कोई भी लालायित रहता है। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में भी यही स्थिति रही है। यहां पूर्व में पी. एन. चतुर्वेदी, आर. के. शर्मा, श्रीगोपाल शर्मा और अन्य परीक्षा नियंत्रक रहे हैं।
विचार-विमर्श के बाद परीक्षा नियंत्रक के बारे में जल्द फैसला करेंगे। शीघ्र पद पर नियुक्ति की जाएगी।
प्रो. भगीरथ सिंह, कुलपति मदस विश्वविद्यालय
Published on:
01 Apr 2018 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
