
PROF Anil kumar shukla
अजमेर.
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रो. अनिल कुमार शुक्ला जल्द कार्यभार संभालेंगे। उत्तर प्रदेश राजभवन और सरकार के आदेशों के बाद ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में कुलपति पद से रिलीव हो गए हैं।
राज्यपाल कलराज मिश्र ने सरकार से परामर्श कर बीती 29 अक्टूबर को प्रो. अनिल कुमार शुक्ला को महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया। प्रो. शुक्ला ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलपति हैं। नियमानुसार उन्होंने यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ को रिलीव होने के पत्र भेजा। इसे मंजूरी मिल गई है।
प्रो. पाठक को सौंपा चार्ज
प्रो. शुक्ला ने छत्रपति साहूजी महाराज यूनिवर्सिटी कानपुर के कुलपति प्रो. विनय पाठक को ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विवि का कार्यभार सौंप दिया है। संभवत: वह आगामी दो-तीन में अजमेर में कार्यभार संभालेंगे।
14 महीने बाद स्थाई कुलपति
विश्वविद्यालय को 14 महीने बाद स्थाई कुलपति मिलेगा। पूर्व कुलपति रामपाल सिंह और उसके दलालों को पिछले साल एसीबी ने 7 सितंबर 2020 को ट्रेप किया था। वह एक साल तक निलंबित रहा। इस दौरान ओम थानवी कार्यवाहक कुलपति रहे। मौजूदा वक्त जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी जोधपुर के कुलपति प्रो.पी.सी.त्रिवेदी के पास अतिरिक्त कार्यभार है।
Published on:
19 Nov 2021 05:11 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
