पीसांगन. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग (Medical and Health Department)की टीम ने सोमवार को शुद्ध के लिए युद्ध अभियान(shuddh ke lie yuddh abhiyaan) के तहत मिलावट खोरी के विरुद्ध कार्रवाई की। यहां मिठाइयों और किराने की दुकानों पर मसालों के सैम्पल (Sample)लिए गए। इस कार्रवाई की जानकारी मिलते ही दुकानदारों में हडक़ंप मच गया। टीम सदस्य रमेश चंद सैनी, गोविंद सहाय गुर्जर व प्रेम चंद शर्मा ने सेम्पल भरे। यहां बस स्टैंड के अंदर व बाहर मिठाइयों की दुकानों समेत किराने की दुकानों पर टीम अचानक पहुंची।