
Hem Singh Bhadana
पर्यटन विभाग की होटल सरोवर में आराम के लिए कमरा नहीं मिलने पर नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलात मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री हेमसिंह भड़ाना भड़क गए। गुस्साए मंत्री ने उपखंड अधिकारी मनमोहन व्यास व तहसीलदार प्रदीप चौमाल को भी तलब करते हुए अव्यवस्थाओं को लेकर काफी खरी खोटी सुना डाली।
भडाना सरकार की योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक लेने पुष्कर के होटल सरोवर पहुंचे। भड़ाना थोड़ी देर आराम के लिए कमरे के सामने जाकर खड़े हो गए। कमरा बंद मिला तो मंत्री भड़ाना आग बूबला हो गए।
मंत्री की नाराजगी को भांप कर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमल राम मीणा ने स्वागत कक्ष में पहुंचकर कमरा नंबर 107 की चाबी मांगी। लेकिन सहायक नवरतन पारीक ने कमरा खोलने की पूर्व सूचना नहीं होने और बिना आदेश के कमरा खोलने में असमर्थता जाहिर कर दी।
पारीक ने कहा कि यह होटल है और यहां हमारे विजीलेंस अधिकारी रतनलाल चैकिंग करते हैं। इससे सीइओ मीणा भी नाराज हो गए, उन्होंने गुस्सा करते हुए कहा कि यहां पर पूरा प्रशासन है, मंत्री खुद आए हुए हैं और तुम्हें विजीलेंस दिख रही है। इसके बाद मीणा ने कमरे की चाबी दे दी।
मंत्री भड़ाना कमरे में आग बबूला होते गए तथा सहायक पारीक को तलब कर लिया। इस दौरान भड़ाना ने पारीक से कहा-तू जानता है मैं कौन हूं। कमरा क्यों नहीं खोला। इस पर पारीक ने अपनी बात रखी लेकिन मंत्री ने यह कहते हुए कि बुजुर्ग होते हुए भी बहस करता है, पारीक को कमरे से बाहर भेज दिया तथा तहसीलदार प्रदीप चौमाल व उपखंड अधिकारी मनमोहन व्यास पर गुस्सा उतारा।
मैंने मंत्रीजी के आने से पूर्व होटल का कमरा खोलने को कहा था।
मनमोहन व्यास, उपखंड अधिकारी, पुष्कर
मुझे होटल का कमरा खोलने के बारे में कोई सूचना नहीं दी गई। नियमानुसार पहले कमरा बुक कराने पर ही कमरा दिया जाता है लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया गया। मैंने मंत्रीजी को बता दिया था कि मैं एक कर्मचारी हूं तथा यह होटल है। हमारे यहां पर विभागीय विजिलेंस आती है लेकिन मंत्रीजी नाराज हो गए।
- नवरतन पारीक, सहायक, होटल सरोवर, पुष्कर
Published on:
17 Sept 2016 08:41 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
