9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सीकर: 2 लाख में शादी का झांसा दिया, लिव-इन एग्रीमेंट के बाद भागी दुल्हन

सीकर जिले के जीणमाता थाना इलाके में शादी के नाम पर 2 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार को विश्वास में लेकर न सिर्फ पैसे ऐंठे गए, बल्कि लिव-इन रिलेशन का करार भी करवाया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

kamlesh sharma

Jan 08, 2026

AI generator photo

सीकर। जिले के जीणमाता थाना इलाके में शादी के नाम पर 2 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार को विश्वास में लेकर न सिर्फ पैसे ऐंठे गए, बल्कि लिव-इन रिलेशन का करार भी करवाया गया। एग्रीमेंट के महज 7 दिन बाद ही युवती घर छोड़कर फरार हो गई। मामले में दांतला निवासी पीड़ित रामेश्वरलाल ने इस्तगासे के जरिये मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को नामजद करते हुए जांच शुरू कर दी है।

बिचौलिए के भरोसे शुरू हुई ठगी की कहानी

पीड़ित के अनुसार 5 नवंबर 2025 को उन्होंने लाडपुर निवासी मंगलचंद से अपने बेटे नेमीचंद के लिए रिश्ता तलाशने को कहा था। मंगलचंद ने भरोसा दिलाया कि उसका परिचित सागरमल झारखंड में रहकर लड़कों की शादी करवाता है और पहले भी कई शादियां करवा चुका है। इसके बाद रामेश्वरलाल की मंगलचंद और सागरमल से बातचीत हुई। करीब 4-5 दिन बाद सागरमल ने फोन कर बताया कि रिश्ता मिल गया है। 10 नवंबर को झारखंड निवासी सपना के साथ नेमीचंद का लिव-इन रिलेशन एग्रीमेंट तैयार करवाया गया। इस दौरान गवाह के रूप में सुरेश और विनोद भी मौजूद रहे।

दो लाख रुपए लिए, सात दिन बाद दुल्हन गायब

एग्रीमेंट के बदले मंगलचंद और सागरमल ने 2 लाख रुपए नकद ले लिए। एग्रीमेंट के बाद सपना करीब 7 दिन तक नेमीचंद के साथ रही। लेकिन 17 नवंबर को वह बिना बताए घर छोड़कर चली गई। काफी तलाश के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं लगा। रामेश्वरलाल की रिपोर्ट पर जीणमाता पुलिस ने सपना, विनोद कुमार, सुरेश, सागरमल और मंगलचंद के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।