अजमेर . पुष्कर रोड विश्रामस्थली में बनाई गई नई चौपाटी(bird fair at chaupati) के निरीक्षण के दौरान इस दौरान अधिकारियों ने मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal)को बताया कि झील के किनारे राजस्थान पत्रिका की ओर से हाल ही तीन दिवसीय बर्ड फेयर (patrika bird fair)का आयोजन किया गया। इसमें शहरवासियों ने बढ़चढकऱ लिया। मंत्री ने इस पर प्रसन्नता जताते हुए झील(anasagar lake) के किनारे बॉटेनिकल पार्क, लॉन आदि विकसित करने के निर्देश दिए।
Read more: Bird Fair 2020 : सुर्ख धूप में परिन्दों का कलरव, शहरवासी रोमांचित
स्मार्ट सिटी(smart city) के अधिकारियों ने बताया कि विश्रामस्थली के पुराने ढांचो को गिराया नहीं जाएगी। यहां घास व ऐसे प्राकृतिक स्ट्रक्चर बनाए जाएंगे जिससे पक्षी (migratory birds)बैठ सके। झील के बीच में बदरंग व जर्जर हो चुके ढांचे व पुरानी टॉयलेट ब्लॉक को गिराकर आईलैंड बनाए जाएंगे जिससे पक्षियों को वेटलैंड उपलब्ध होगा।
Read More: Patrika 4th Bird Fair 2020: सर्द मौसम में गर्मजोशी से रंग बिखेरते कलाकार ,देखें वीडियो