
earthquake
उत्तर भारत में रविवार अपराह्न आए भूकम्प का असर अजमेर जिले में भी हुआ। जिले के पुष्कर और भिनाय कस्बे में भी भूकम्प के झटके महसूस किए गए। दहशत के कारण घरों से बाहर निकल आए।
तीर्थनगरी पुष्कर, भिनाय और इनके निकटवर्ती इलाकों में अपराह्न 4 से 4.13 बजे के बीच भूकम्प के झटके महसूस किए गए। कई घरों में खिड़कियों-दरवाजों में कम्पन महसूस हुआ। लोगों ने मोबाइल फोन पर भूकम्प के झटके महसूस होने की सूचना दी। हालांकि कहीं कोई जानोमाल का नुकसान नहीं हुआ।
पिछले साल तीन बार आए भूकम्प
बीते वर्ष भी जिले में धरती धूजी थी। पिछले साल 25, 26 अप्रेल और 12 मई को नेपाल में आए भूकम्प के कारण अजमेर, पुष्कर, भिनाय और अन्य इलाकों में धरती में कम्पन हुआ था। इससे पहले 24 फरवरी 2013 को ब्यावर, पुष्कर और अन्य इलाकों में भूकम्प के झटके महसूस किए गए थे।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
