15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका सरोकार-रोशन होंगी मिथुन की आंखें, होगा इलाज

पत्रिका फोलोअप : नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. पोरवाल ने जगाई उम्मीद

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

Dec 05, 2020

पत्रिका सरोकार-रोशन होंगी मिथुन की आंखें, होगा इलाज

पत्रिका सरोकार-रोशन होंगी मिथुन की आंखें, होगा इलाज

अजमेर. आंखों की रोशन खो चुका दिहाड़ी श्रमिक मिथुन अब फिर से देख सकेगा। जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश पोरवाल ने शुक्रवार को उसकी आंखों की जांच की। जांच के बाद मिथुन की आंखों में रोशनी की किरण नजर आई।

पत्रिका के 2 दिसम्बर के अंक में 'आंखों की रोशनी छिनी. . .फिर काम और आशियाना!Ó शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद शुक्रवार को जेएलएन अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश पोरवाल ने मिथुन की आंखों की जांच की। जांच के बाद डॉ. पोरवाल ने मिथुन को अस्पताल के नेत्र रोग वार्ड में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया। आगामी कुछ दिन जांच व दवाइयों के बाद मिथुन की आंखों का ऑपरेशन संभव हो सकेगा। डॉ. पोरवाल ने बेसहारा मिथुन को अस्पताल से सभी सुविधाएं दिलवाने का विश्वास दिलाया।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र मुम्बई के घाटकोपर निवासी मिथुन शहर में कलर पेंटर का काम करता था लेकिन करीब एक साल पहले दुर्घटना के बाद अत्यधिक मात्रा में एक साथ दवाइयां खाने से उसकी आंखों की रोशनी चली गई। दिहाड़ी मजदूर मिथुन की आर्थिक हालात बिगडऩे पर वह फुटपाथ पर आ गया।

अनवर बना हमदर्द

मिथुन के दर्द में आजाद पार्क के सामने नगर निगम के आश्रय स्थल के मैनेजर खानपुरा निवासी अनवर खान हमदर्द बनकर सामने आया। बजरंगगढ़ से उठाकर आश्रय स्थल पहुंचे मिथुन को अनवर खान ने सहारा दिया। वह मिथुन की देखभाल में भी लगा है। चिकित्सकों के कहने पर अनवर ने मिथुन की दो दिन पहले कोविड-19 टेस्ट करवाया था। कोविड टेस्ट नेगेटिव आने के बाद ही उसका उपचार शुरू हो सका।