अजमेर. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में भारत की सांस्कृतिक ज़ड़ों का विकास हुआ है। पहली बार आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर अमृतकाल में कई आयाम स्थापित किए। जिनका देश पिछले कई वर्षों से इंतजार कर रहा था। राममंदिर का विषय हो चाहे धारा 370 हो। देश में गुलामी के प्रतीक को हटाने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने किया है।
अजमेर में मंगलवार को कायड़ विश्रामस्थली में सभा स्थल का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने यह बात कही। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के इन नौ कालखंड में रेलवे के क्षेत्र, रोड, सिविल, हैल्थ, एज्युकेशन, रूरल एवं अरबन में अभूतपूर्व काम हुआ है। मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ भी साथ रहे।