
बिजली चोरी
अजमेर विद्युत वितरण निगम ने बढ़ती हुई छीजत को गंभीरता से लिया है। प्रबन्ध निदेशक वी. एस. भाटी ने सभी जिलों के अधीक्षण अभिंयताओं के वत्तीय वर्ष 2019-20 के लिए छीजत घटाने के मंथली लक्ष्य तय कर दिए हैं।
भाटी के अनुसार वित्तीय वर्ष में डिस्कॉम उपभोक्ताओं को 1990.28 करोड़ यूनिट बिजली देगा और 1689.73 यूनिट करोड़ रुपए की बिलिंग करेगा। उदय योजना के तहत निगम के इस वित्तीय वर्ष में छीजत 15.10 प्रतिशत पर लानी होगी। जबकि जून महीने में डिस्कॉम की कुल छीजत का लक्ष्य 19.94 प्रतिशत निर्धारित किया गया है। अजमेर सिटी को छीजत 11.68 प्रतिशत पर लानी होगी। इसी तरह अजमेर जिला सर्किल को 14.48 प्रतिशत का लक्ष्य दिया गया है।
यह मिला लक्ष्य
अजमेर वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक छीजत 15.10 प्रतिशत पर लानी होगी। इसमें सिटी सर्कि ल को 11.46 प्रतिशत, अजमेर जिला सर्किल को 8 प्रतिशत छीजत लानी होगी।
इनका कहना है...
पांच बिन्दुओं पर निर्देश जारी किए गए हैं। पावर ट्रांसफार्मर की लोड बैलेंसिंग करनी होगी। फीडर अलग-अलग किए जाएंगे। जिन उपभोक्ताओं को जीरो रीडिंग के बिल जारी नहीं होंगे। वास्तविक रीडिंग के बिल जारी किए जाएंगे। विजिलेंस टीम को एक्टिव किया जाएगा। हम मार्च तक उदय योजना के तहत छीजत को कम करते हुए 15 प्रतिशत तक ले जाएंगे।
- वी. एस. भाटी, प्रबन्ध निदेशक, अजमेर डिस्कॉम
Published on:
29 Jun 2019 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
