
ajmer discom,ajmer discom,ajmer discom
अजमेर. अजमेर विद्युत वितरण निगम ने घरेलू व अघरेलू श्रेणी के कनेक्शन जारी करने के लिए चलाए अभियान के तहत मात्र दो सप्ताह में 10 हजार से ज्यादा घरों में रोशनी पहुंच चुकी है।
प्रबंध निदेशक ने वी. एस. भाटी ने बताया कि डिस्कॉम द्वारा सभी 11 जिलों में घरेलू व अघरेलू श्रेणी के विद्युत कनेक्शन जारी करने के लिए अभियान चलाया है। इसके तहत इस सप्ताह घरेलू श्रेणी के 4608 कनेक्शन एवं अघरेलू श्रेणी के 491 कनेक्शन व पिछले सप्ताह घरेलू श्रेणी के 4,781 एवं अघरेलू श्रेणी के 634 कनेक्शन जारी किए हैं।
उन्होंने बताया कि कनेक्शन जारी करने के साथ ही सभी स्तर के अभियंताओं को दीपावली के त्यौहार को देखते हुए निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं। अजमेर डिस्कॉम क्षेत्र में दीपावली पर किसी भी घर में अंधेरा ना रहे। भाटी ने अधिकारियों को निर्देश जारी किए कि दीपावली से पूर्व घरेलू व अन्य श्रेणी के सभी लंबित कनेक्शन जारी करने के आदेश जारी कर दिए जाएं।
शहर में विद्युत सप्लाई के लिए निर्देश
अजमेर विद्युत वितरण निगम के मुख्य अभियंता (अजमेर जोन) एन.एस निर्वाण ने टाटा पावर के ऑपरेशन हैड को दीपावली पर्व पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए निर्देश जारी किए हैं। मुख्य अभियंता के अनुसार समूचे तंत्र का रखरखाव किया जाए, ताकि निर्बाध रूप से विद्युत प्रवाह बिना बाधा के बना रहे। सभी जोखिम भरे स्थानों को चिह्नित कर दुर्घटना रोकने के लिए उपाय किए जाएं। लोड ग्रोथ के अनुसार नए ट्रांसफार्मरों एवं सब-स्टेशनों की स्थापना की जाए। पावर ट्रांसफार्मरों पर तीनों फेज के मध्य लोड बैलंेंस करें। महत्वपूर्ण स्थानों पर दक्ष कर्मचारियों की नियुक्त कर चौबीस घंटे के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए।
Published on:
25 Oct 2019 09:14 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
