25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

350 से अधिक दोपहिया वाहन हो गए कबाड़

- अंतिम दिवस 1800 से अधिक बीएस-4 स्टैण्डर्ड के वाहनों का पंजीयन

less than 1 minute read
Google source verification
12 bikes recovered in bhilwara

12 bikes recovered in bhilwara

अजमेर. परिवहन विभाग की ओर से बीस-4 स्टैंडर्ड वाहनों के पंजीयन की अंतिम तिथि 30 अप्रेल की शाम तक करीब 1800 दोपहिया व चौपहिया वाहनों का पंजीयन किया गया। इसके बावजूद तकरीबन 350 दोपहिया वाहन पंजीयन से शेष रह गए। बिना पंजीयन के सभी वाहन कबाड़ श्रेणी में मााने जाएंगे।

परिवहन विभाग के बीएस-4 मानक के सभी परिवहन एवं गैर परिवहन वाहनों के विक्रय की निर्धारित अंतिम तिथि 31 मार्च को करीब 400 के करीब वाहनों का पंजीयन किया गया था। पिछले 5-6 दिनों में लगभग 1800 बीएस-4 के वाहन और रजिस्टर्ड किए गए। जिनमें 1530 दोपहिया, 55 कारें और 215 कॉमर्शियल वाहन शामिल हैं। इससे विभाग को एक करोड़ से अधिक की आय हुई है। उल्लेखनीय है कि बीएस-4 मानक के 31 मार्च तक बिके वाहनों का पंजीयन 30 अप्रेल तक ही होना था।
कम्पनी को लौटाए जाएंगे वाहन

जानकारों के अनुसार अजमेर शहर में कई शो-रूम संचालकों के पास बीएस-4 मानक के करीब 350 दो-पहिया वाहन पंजीयन से शेष रह गए हैं। इन वाहनों को कम्पनी की ओर से वापस मंगा लिए जाने की सहमति होने पर ही वाहन डीलर की ओर से इनका पंजीयन नहीं कराया गया है। लॉकडाउन खुलने के बाद इन वाहनों को वापस भेजा जाएगा। एक कम्पनी की ओर से दो पहिया वाहन वापस लेने से मना करने के कारण विक्रेताओं ने अपने परिचित अथवा कर्मचारियों के नाम से पंजीयन कराया है। इसकी संख्या 70-80 के बीच बताई जा रही है।


इनका कहना है...

बीएस-4 मानक के जिन वाहनों का 30 अप्रेल रात्रि 12 बजे तक पंजीयन नहीं हुआ है वे कबाड़ हो जाएंगे। उनका पंजीयन नहीं होगा और न ही वह रोड पर चल पाएंगे। परिवहन विभाग को 1800 वाहनों के पंजीयन से एक करोड़ से अधिक की आय हुई है।
- राजीव शर्मा, डीटीओ-अजमेर