12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षा विभाग में 68 हजार से अधिक पद खाली, कब होगी खाली पदों पर नियुक्ति?

शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक एवं वरिष्ठ अध्यापकों के हजारों पर रिक्त हैं। वर्तमान शैक्षणिक सत्र बीतने को है मगर अभी तक खाली पदोंं पर नियुक्ति नहीं हो पाई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Teacher Jobs

Photo- Patrika Network

Rajasthan Govt Jobs: अजमेर। शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक एवं वरिष्ठ अध्यापकों के हजारों पर रिक्त हैं। वर्तमान शैक्षणिक सत्र बीतने को है मगर अभी तक खाली पदोंं पर नियुक्ति नहीं हो पाई है। एक ओर सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए नवाचार किए जा रहे हैं वहीं विद्यालयों में नवाचार करने के लिए पर्याप्त शिक्षक नहीं है।

प्रदेशभर में शिक्षा विभाग के अंतर्गत पदों के खाली रहने से अन्य विषयों के अध्यापकों से शिक्षण कार्य करवाया गया है। कई विषयों के विषय अध्यापकों के पद रिक्त हैं। करीब 32 हजार से अधिक वरिष्ठ अध्यापकों के पद नियुक्ति की बाट जोह रहे हैं।

यह है रिक्त पदों की संख्या

8174 प्रधानाचार्य
5867 उप प्रधानाचार्य
20431 प्राध्यापक स्कूल शिक्षा
32139 वरिष्ठ अध्यापक
2033 अध्यापक लेवल 2 (मा.शि)
375 अध्यापक लेवल 1(मा.शि)

यह भी पढ़ें : राजस्थान का ये कस्बा बना चर्चा का विषय, डेढ़ महीने में ऐसे फंसे SDM, तहसीलदार और BDO

मॉनिटरिंग भी प्रभावित

शिक्षा विभाग के विद्यालयों में शैक्षणिक कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए प्रबंधन व जिम्मेदारों के पद कई पद रिक्त चल रहे हैं। प्रदेश में 25 उप निदेशक, 316 जिला शिक्षा अधिकारी एवं समकक्ष को पद रिक्त हैं। इनकी कमी का भी शैक्षणिक कार्यों पर असर पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के सरकारी शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी, शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने दिया ये बयान