
जिले के छह हजार से अधिक युवा बनेंगे आत्मनिर्भर
अजमेर. जिले के साढ़े छह हजार से अधिक युवा आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। ये युवा रोजगार के लिए कई कौशल सीख रहे हैं। तीन और छह माह की अवधि के ये प्रशिक्षण पाठ्यक्रम वर्ष के अंत तक पूरे हो जाएंगे। इन प्रशिक्षण में महिलाओं ने भी खासी रुचि दिखाई है। विभिन्न विधाओं में दिए जाने वाले प्रशिक्षण पूर्ण होने पर जिले के ६ हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा, वहीं कुछ आत्मनिर्भर होकर स्वरोजगार खोलने के इच्छुक हैं।
इन विधाओं में होंगे पारंगत
सैकड़ों प्रशिक्षार्थीं प्रशिक्षण ले रहे हैं। डाटा एंट्री ऑपरेटर में इनकी संख्या करीब तीन हजार है। ब्यूटी पार्लर में १५०० से अधिक महिलाएं प्रशिक्षण ले रही हैं। इनमें जनरल ड्यूटी अटेंडेंट, इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड, सिलाई में युवाओं ने अधिक रुचि दिखाई है। इसमें युवाओं को बहु रोजगार के लिए तैयार किया जा रहा है। इसके साथ विभागों में फ्रंट ऑफिसर, कार्यालय सहायक सहित जनसंपर्क व समन्वयक जैसे पदों पर रोजगार उपलब्ध हो सकेगा।
कम्प्यूटर से जुड़े प्रशिक्षण में रोजगार की संभावनाएं
मौजूदा समय में निजी व सरकारी कार्यालयों सहित लघु उद्यम व किराना शॉप, डिपार्टमेंटल स्टोर आदि में कम्प्यूटर का इस्तेमाल अधिक हो रहा है। आंकड़े तैयार करना महत्वपूर्ण उपयोगी रोजगार है। ऐसे में संस्थाओं को डाटा ऑपरेटर की जरूरत होती है। कौशल विकास के तहत डाटा एंट्री ऑपरेटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसकी जरूरत अब सभी क्षेत्रों में है। अजमेर जिले के विभिन्न केन्द्रों पर राजस्थान कौशल व आजीविका विकास निगम की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इनमें मुख्यमंत्री युवा संबल योजना, सक्षम, समर्थ योजनाओं से जोड़ कर इनमें कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इनका कहना है...
युवाओं को रोजगार देने के लिए कई कोर्स चलाए जा रहे हैं। अलग- अलग अवधि अनुसार प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें मौजूदा दौर में जरूरी कौशल इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में तकनीकी प्रशिक्षण के साथ डाटा ऑपरेटर व जनरल ड्यूटी अटेंडेंट के प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। इससे युवाओं को तत्काल रोजगार से जोड़ा जा रहा है।
प्रहलाद माथुर, जिला समन्वयक, राजस्थान कौशल व आजीविका विकास निगम
आंकड़ों की जुबानी
संचालित कोर्स प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवा कोर्स की अवधि माह में
सिलाई ९०० तीन
इलेक्ट्रॉनिक ६०० छह
योगा ८०० तीन
पुरुष सैलून २०० तीन
ब्यूटीपार्लर १५०० छह
रीटेल १२०० तीन
हॉस्पिटेलिटी १५०० तीन से छह
डाटा एंट्री ऑपरेटर ३००० तीन
डाटा एंट्री ऑपरेटर ३००० तीन
Published on:
04 Sept 2022 01:04 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
