
सास व पत्नी को चाकू से गोदा, मासूम बेटी देखती रही पिता की हैवानियत
अजमेर.
ग्यारह साल से चल रही पारिवारिक कलह के बीच गुरुवार अपराह्न जोधपुर से ससुराल आए एक जने ने पत्नी व सास को चाकू से बेरहमी से गोद दिया। इस दौरान 13 साल की मासूम बेटी ने पिता की हैवानियत को देख खुद को कमरे में बंद कर लिया। वारदात के बाद क्षेत्र के लोगों से घिरा आरोपी खून से सना चाकू लेकर करीब आधा घंटे तक खड़ा रहा। उसे क्लॉक टावर थाना पुलिस ने दबोच लिया। घायल मां-बेटी को जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मलूसर रोड शांतिनगर तालाब के पास निवासी ईश्वरदास के यहां गुरुवार अपराह्न साढ़े 3 बजे जोधपुर बाऊजी तालाब निवासी दामाद दिनेश दोडि़या नशे में धारदार चाकू लेकर दाखिल हुआ। उसने यहां बेटी एकता को ले जाने से रोकने वाले को मारने की धमकी दी। पत्नी रंजना के बाहर आते ही दिनेश ने उस पर चाकू से कमर व पेट के पास ताबड़तोड़ वार किए। बेटी को बचाने आई 71 वर्षीय सास चम्पा देवी के पेट में चाकू घोंपते हुए उसने बेरहमी से गला रेत दिया। दोनों बुरी तरह लहूलुहान होकर निढाल हो गईं। मां, नानी को लहूलुहान देख कमरे में बंद पुत्री एकता ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर बड़ी संख्या में पड़ोसी जुट गए, लेकिन आरोपी चाकू लहराता रहा। सूचना पर क्लॉक टावर थाने के दो सिपाही मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी को खून से सने चाकू के साथ दबोच लिया, जबकि जख्मी मां-बेटी को एम्बुलेंस से जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया। चिकित्सकों ने चम्पा देवी व रंजना के ऑपरेशन की तैयारी शुरू कर दी।
बेटी ने देखी हैवानिय
ततेरह साल की मासूम एकता पिता की हैवानियत देख सहम गई। उसने बताया कि वह कमरे में पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान पिता दिनेश चिल्लाते हुए मकान में दाखिल हुए। उसने कमरे के बाहर देखा तो दिनेश ने रंजना के चाकू मार दिया। बचाव में गई नानी चम्पा देवी के पर भी चाकू से वार किया। उसने घबरा कर कमरा बंद कर लिया।
न्यायालय में विचाराधीन है वाद
पुलिस पड़ताल में सामने आया कि दिनेश व रंजना की शादी 14 साल पहले हुई थी। इसके तीन साल बाद ही रंजना पारिवारिक कलह के चलते बेटी एकता को लेकर पीहर आ गई। उसने पति दिनेश के खिलाफ महिला थाने में वाद दायर कर दिया, जो पारिवारिक न्यायालय में विचाराधीन है।
पहले भी धमकाया
रंजना पीहर में माता-पिता और भाई हरीश के साथ रहते हुए बेटी एकता का लालन-पालन कर रही है। वह अपना बाजार में नौकरी करती है। एकता ने बताया कि इससे पूर्व भी पिता उसे उठाकर ले गए। इसके अलावा 3-4 बार ससुराल में हंगामा कर मां और नाना-नानी को धमका चुके हैं।
...मुझे गिरफ्तार कर लो
वारदात के बाद चाकू लेकर खड़ा दिनेश भीड़ का गुस्सा देख घबरा गया। उसने पुलिस को चाकू देकर खुद को गिरफ्तार करने और भीड़ से बचाने की गुहार लगाई। पुलिस ने आरोपी को भीड़ से बचाकर थाने पहुंचाया।
इनका कहना है...
दिनेश का पारिवारिक विवाद चल रहा था। वह मलूसर रोड िस्थत ससुराल में नशे में आया। उसने पत्नी व सास पर हमला कर दिया। दोनों जख्मी हैं। दोनों को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।
- महावीर शर्मा, थानाप्रभारी, क्लॉक टावर
Published on:
18 Nov 2022 03:18 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
