7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाक-वे पर मनचले दौड़ा रहे हैं मोटरसाइकिलें, दिखा रहे स्टंट

टहलने के लिए आने वाले लोगों में दहशत एसटीपी के पास झील के किनारे बनाए जा रहे वाक वे का हाल

2 min read
Google source verification
वाक-वे पर मनचले दौड़ा रहे हैं मोटरसाइकिलें, दिखा रहे स्टंट

nagar nigam,nagar nigam,nagar nigam,nagar nigam,nagar nigam

अजमेर.आनासागर के किराने लोगों के टहलने के लिए बनाई जा रही चौपाटी/ वाक-वे walkway पर इन दिनों मनचले शाम ढलते ही मोटसाइकिलें Motorcycles दौड़ा रहे हैं। टहल रहे लोगों को हटाने के लिए तेज हॉर्न बजाने के साथ ही स्टंट stuntsभी दिखा रहे हैं। इससे चौपाटी पर शाम को घूमने के लिए आने वाले लोगों में दहशत है। वाक-वे पर मोटरसाइकिल दौड़ाने से कभी भी दुर्घटना हो सकती है। मनचले मित्तल अस्पताल के सामने से चौपाटी के प्रवेश मार्ग से प्रवेश करते औंर तेज गति से मोटर साइकिल दौड़ाते हैं ।

कछुआ चाल से चल रहा निर्माण
करीब 2 किमी लम्बी चौपाटी का निर्माण कछुआ चाल से चल रहा है। स्मार्ट सिटी के तहत इस पर कुल 10 करोड़ 89 लाख 98 हजार रुपए खर्च होने हैं। यह कार्य 14 दिसम्बर 2017 को शुरु हुआ था यह कार्य 13 मार्च 2019 को पूरा होना था लेकिन यह अभी भी अधूरा है। इस साल इसके पूरा होने आसार नजर नहीं आ रहे हैं। ठेकेदार फर्म को ही तीन साल तक इसका मेंटीनेंस करना है।
राष्ट्रीय डाक सप्ताह आज से, होंगे 15 तक कई आयोजन

डाक विभाग अजमेर मंडल :

अजमेर.डाक विभाग अजमेर मंडल की ओर से बुधवार से ‘राष्ट्रीय डाक सप्ताह’ मनाया जाएगा। प्रवर अधीक्षक डाक अजमेर मंडल पी.एल. सोमवंशी के अनुसार इस दौरान अजमेर मंडल द्वारा प्रत्येक दिवस को विशेष दिवस के रूप में मनाया जाएगा। बधुवार को प्रथम दिन विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों को डाकघर की विजिट करवाने तथा डाकघर द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं की जानकारी दी जाएगी। पोस्ट फोरम की बैठक का आयोजन किया जाएगा। सेमीनार का आयोजन किया जाएगा। गुरुवार को बैंकिंग दिवस के रूप में मनाया जाएगा। 11 अक्टूबर को डाक जीवन बीमा दिवस, 12 को फिलाटेली दिवस, 14 को व्यवसाय विकास दिवस,15 को मेल दिवस के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
इसलिए मनाते हैं राष्ट्रीय डाक सप्ताह

9 अक्टूबर 1874 को यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन की स्थापना स्विट्जरलैंड के बर्न में हुई थी। भारत प्रथम एशियाई राष्ट्र था जो 1 जुलाई 1876 को इसका सदस्य बना। ‘यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन’ के स्थापना दिवस को विश्व डाक दिवस के रूप में घोषित किया गया था।

read more:
Ramleela 2019 : ब्रह्म शक्ति बाण से लक्ष्मण को मूर्छित करते मेघनाद का देखें वीडियो