19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Muharam: मेहंदी पेश कर मांगी मन्नत, निकला अलम का जुलूस

दरगाह स्थित मकबरे में रखे मुख्य ताजिया शरीफ पर मेहंदी पेश कर खुशहाल जीवन की कामना की।

2 min read
Google source verification
मेहंदी पेश कर मांगी मन्नत, निकला अलम का जुलूस

मेहंदी पेश कर मांगी मन्नत, निकला अलम का जुलूस

अजमेर. मोहर्रम की सात तारीख को जायरीन, खुद्दाम और आमजन ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह स्थित मकबरे में रखे मुख्य ताजिया शरीफ पर मेहंदी पेश कर खुशहाल जीवन की कामना की।जायरीन ने चांदी के ताजिए की जियारत भी की।

अंजुमन सैयद जादगान के सदर सैयद गुलाम किबरिया, सचिव सैयद सरवर चिश्ती, मोहर्रम के कन्वीनर सैयद अब्दुल हक सहित जायरीन और खादिम समुदाय मौजूद रहा। अंदर कोट पंचायत की ओर से दोपहर 2 बजे पारंपरिक अलम का जुलूस निकाला गया। इस दौरान 7 तोप दागी गई। जुलूस निजाम गेट, कमानी गेट, त्रिपोलिया गेट होते हुए शाम 7 बजे अन्दर कोट हताई पहुंचा। यहां नियाज व फातेहा की रस्म हुई। इस दौरान अखाड़ों ने करतब दिखाए। हताई पर आयोजित मुशायरे में इमाम हुसैन की शान में अकीदत का नजराना पेश किया गया। मोहर्रम कन्वीनर एस.एम. अकबर, पंचायत अध्यक्ष मंसूर खान सहित अन्य मौजूद रहे।

निजाम गेट पर रखेंगे ताजिया को

रविवार को ताजिया शरीफ को दरगाह के निजाम गेट तक लाया जाएगा। रात्रि 10 बजे ताजिया शरीफ की सवारी लंगर खाना गली होते हुुए रात्रि 12 बजे दरगाह के छतरी गेट पहुंचगी। मुतवल्ली साहब की हवेली से जनाजा शरीफ की सवारी शुरू होकर सुबह 7 बजे छतरी गेट पहुंचेगी। मोहर्रम के चलते मुस्लिम धर्मालंबियों ने हरे और काले लिबास पहने हैं।

जरी मुबारक की जियारत

तारागढ़ पर जरी मुबारक की जियारत की गई। इसके अलावा अलमों वाले घर से मेहंदी का जुलूस निकाला गया। यह हताई चौक व गलियारा चौक होता हुआ इमाम बारगाह पहुंचा। इस दौरान मेहंदी चढ़ाने की रस्म हुई। पंचायत खुद्दाम सैयद जादगान के सचिव सैयद बब्बर अली और अन्य मौजूद रहे।

चार पीढ़ी से सजा रहे अलम

गुड़ मण्डी के रहने वाले अरविंद गुप्ता पिछली चार पीढ़ी से अलम सजा रहे हैं। खादिम कुतुबुद्दीन सखी ने बताया कि गुप्ता की देवी-देवताओं में अटूट आस्था है। वे अपने घर में हज़रत इमाम हुसैन की याद में अलम सजाते हैं। उनकी चौथी पीढ़ी चांदरात से इमाम बारगाह की साफ-सफाई करती हैं। इनके परिवार के सभी सदस्य अपने कारोबार को छोड़ कर मजलिस के समय इमाम बारगाह जाते हैं। वे मजलिस के बाद लोगों को तबर्रुक तकसीम करते हैं।