27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्री स्मार्ट फोन वितरण का नगर निगम ने किया ट्रायल

- 10 लाभार्थियों को मोबाइल एवं सिम मिलने पर खिले चेहरे , 10 अगस्त से शुरू होगा शिविर में वितरण इंदिरा गांधी फ्री स्मार्ट फोन योजना का नगर निगम अजमेर की ओर से सोमवार को चंद्रवरदायी खेल स्टेडियम में शिविर आयोजित कर मॉक ट्रायल किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Aug 07, 2023

फ्री स्मार्ट फोन वितरण का नगर निगम ने किया ट्रायल

फ्री स्मार्ट फोन वितरण का नगर निगम ने किया ट्रायल

अजमेर. इंदिरा गांधी फ्री स्मार्ट फोन योजना का नगर निगम अजमेर की ओर से सोमवार को चंद्रवरदायी खेल स्टेडियम अजमेर में शिविर आयोजित कर मॉक ट्रायल किया गया। कंपनी प्रतिनिधियों ने 10 लाभार्थियों को शिविर में फ्री मोबाइल फोन एवं सिम वितरित किए। निगम आयुक्त सुशील कुमार एवं उपायुक्त (प्रशासन) राजलक्ष्मी गहलोत आदि मौजूद रहे। योजना 10 अगस्त को शिविर लॉन्च की जाएगी।

यहां लगेंगे शिविर

नगर निगम की ओर से 14 अगस्त से चन्द्रवरदायी खेल स्टेडियम, जवाहर रंगमंच, मधुवन कॉलोनी नाका मदार ओर सुखाड़िया उद्यान नसीराबाद रोड पर शिविर होंगे।

शिविर मे लाना होगा

- शिविर में लाभार्थी महिला को अपना जनाधार कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड ओर एक फोटो लाना होगा।

- यदि किसी लाभार्थी महिला के पास पेन कार्ड नहीं है तो उन्हें शिविर में फार्म-60 पर हस्ताक्षर करने होंगे।

- इसके बाद शेष प्रक्रिया को पूरा करने के बाद उन्हें फ्री स्मार्ट फोन, सिम दिया जाएगा।

यह रहेगी प्रक्रिया…

- सभी पात्र लाभार्थियों को एसएमएस से पूर्व सूचना दी जाएगी

- जनाधार कार्ड में सही आधार व मोबाइल नंबर अपडेट व सक्रिय होना चाहिए।

- जो मोबाइल नंबर जनाधार से जुड़ा हुआ है उस नंबर पर लाभार्थी को प्ले स्टोर से जन आधार ewallet एप्लीकेशन इंस्टॉल करना होगा।

- जनाधार ewallet एप्लीकेशन इंस्टॉल करते समय वही आधार व मोबाइल नंबर डालना है जो जनाधार में है।

- यदि जनाधार में आधार या मोबाइल नंबर में त्रुटि है तो शिविर से पूर्व अपने निकटवर्ती ई-मित्र पर जाकर इसे सही करवाने के बाद ही प्ले स्टोर से जन आधार ewallet एप्लीकेशन इंस्टॉल करें।

योजना 10 अगस्त को लॉन्च की जाएगी।