
Panchayat Election 2020: टिकट कटने से नाराज हुए दो दर्जन पदाधिकारी व कार्यकत्ताओं ने दिए सामूहिक इस्तीफे
अजमेर. नगर निगम Municipal elections सहित जिले के 6 निकायों में गुरुवार को वार्ड wards पार्षदों के चुनाव के लिए मतदान होगा। नगर निगम चुनाव मे 382 प्रत्याशीcandidates भाग्य आजमा रहें है। इनमें 80 भाजपा, 74 कांग्रेस ,10 आरएलपी तथा 2 बीएसपी व 206 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। अजमेर नगर निगम में 2 लाख 585 पुरूष तथा 1 लाख 98 हजार 273 महिलाएं एवं 7 अन्य सहित कुल 3 लाख 98 हजार 865 मतदाता पंजीकृत है। यहां वार्ड संख्या 29 में निर्विरोध चुनाव होने के कारण 3 लाख 93 हजार 765 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। नगर निगम के कुल 666 मतदान बूथ में से 80 मतदान बूथ संवेदनशील हैं। प्रात: 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।
17 दस्वातेज होंगे पहचान में सहायक
इन दस्तावेजों से मतदाता करा सकेगा पहचान सत्यापित
अजमेर. नगरीय निकायों के चुनाव में मतदाता निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 17 दस्तावेजों से अपनी पहचान सत्यापित करा सकेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने मतदान बूथ पर पहचान सत्यापित करने के लिए 17 दस्तावेजों को मान्य किया है। इनमें निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से पूर्व सक्षम अधिकारी द्वारा जारी फ ोटोयुक्त राशन कार्ड, निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने से पूर्व में जारी गरीबी रेखा से नीचे के फ ो टोयुक्त फैमिली कार्ड, फ ोटोयुक्त नरेगा कार्ड, फ ोटोयुक्तस्वास्थ्य योजना बीमा कार्ड, स्वतंत्रता सेनानी का फ ोटोयुक्तपहचान पत्र,फ ोटोयुक्तपेंशन दस्तावेज, फ ोटोयुक्त जाति प्रमाण पत्र, फ ोटोयुक्त मूल निवास प्रमाण पत्र, फ ोटोयुक्तछात्र पहचान पत्र,फ ोटोयुक्तशारीरिक विकलांगता प्रमाण पत्र, ड्राईविंग लाईसेन्सए फ ोटोयुक्त सम्पति दस्तावेज, सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक अथवा डाकघर की फ ोटोयुक्तपासबुक, फ ोटोयुक्त कर्मचारी सेवा पहचान पत्र, पेन कार्ड, पासपोर्ट तथा निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से पूर्व जारी फ ोटोयुक्तसशस्त्र लाईसेन्स शामिल है।
Published on:
27 Jan 2021 09:27 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
