पुष्कर. अन्र्तराष्ट्रीय पुष्कर मेले(International Pushkar Fair) में रंगारंग प्रतियोगिताएं जारी हैं। प्रतियोगिताओं (competitions in Pushkar Fair ) की श्रृंखला में शनिवार को पर्यटन विभाग (Tourism department) की ओर से म्यूजिकल चेयर रेस प्रतियोगिता(Musical Chair Race Competition) का आयोजन किया। मेला ग्राउंड (Fair ground) में (Foreign guests) देशी विदेशी बालायें झूम उठी। दरअसल यह माहौल था पर्यटन विभाग की ओर से पुष्कर(pushkar fair) के मेला मैदान में म्यूजिकल चेयर रेस प्रतियोगिता का । जिसमें देसी विदेशी पर्यटकों ने बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया ।म्यूजिकल चेयर रेस प्रतियोगिता में संगीत पर झूमती विदेशी बालायें watch video……….
Read More: ayodhya verdict : पुष्कर मेले के दौरान पुलिस के जवान यूं कर रहे सुरक्षा
Ayodhya Verdict : अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में भारत के झंडे के नीचे हथियारबंद जवान तैनात