25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नसीराबाद : स्टॉक करके हलवाइयों को बेचते थे घरेलू और व्यावसायिक गैस सिलेंडर

रसद विभाग की टीम ने बलवंता में दो स्थानों पर की कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification
Nasirabaad- Seize illegal gas cylinder in bulk

नसीराबाद : स्टॉक करके हलवाइयों को बेचते थे घरेलू और व्यावसायिक गैस सिलेंडर

नसीराबाद. जिला रसद अधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने बुधवार ग्राम बलवंता में छापामार कर दो अलग-अलग स्थानों से दो सौ अवैध घरेलू व व्यावसायिक सिलेंडर जब्त किए। ग्राम बलवंता में अवैध गैस सिलेंडर के भंडारण व व्यवसाय की शिकायतें मिलने पर जिला रसद अधिकारी संजय माथुर ने प्रवर्तन अधिकारी अब्दुल सादिक व नीरज जैन के नेतृत्व में दो टीमें गठित की। अब्दुल सादिक की टीम ने बलवंता स्थित खूडऩाड़ा स्थित भींया कृषि फार्म पर सुरेश गुर्जर के यहां कार्रवाई की। यहां से 75 गैस सिलेंडर एवं दो इलेक्ट्रोनिक कांटे व एक पिकअप वाहन जब्त की। जब्त किए गए 75 सिलेंडरों में से 7 घरेलू, 68 व्यावसायिक श्रेणी के सिलेंडर हैं जिनमे 420 किलो एलपीजी भरी हुई थी। कार्रवाई में जब्त सिलेंडर, कांटे नसीराबाद की एचपी गैस एजेंसी के सुपुर्द किए। वहीं पिकअप जीप को सदर थाना के सुपुर्द कर दिया। प्रवर्तन अधिकारी नीरज जैन के नेतृत्व में गठित दूसरी टीम ने ग्राम बलवंता स्थित देवनारायण मंदिर के समीप मनोज गुर्जर के यहां दबिश देकर 125 व्यावसायिक श्रेणी के सिलेंडर जब्त किए। इनमें 4 हजार किलो एलपीजी भरी हुई थी तथा एक लोडिंग वाहन भी जब्त किया। जब्त सिलेंडरों को नसीराबाद मलका गैस एजेंसी के सुपुर्द किया। वहीं लोडिंग वाहन को सदर थाना नसीराबाद के सुपुर्द कर दिया। कार्रवाई के दौरान उपखण्ड अधिकारी सुरेश चांवला व तहसीलदार बुद्धिप्रकाश मीणा भी उपस्थित थे। खूडऩाड़ा भींया कृषि फार्म के सुरेश गुर्जर ने बताया कि वह यह कार्य 2016 से कर रहा है और अजमेर स्थित एसके होम गैस एजेन्सी से सिलेंडर लाकर हलवाइयों आदि को उपलब्ध करवाता है। लेकिन उसके वहां पाए गए घरेलू सिलेंडरों के बारे में बताने से उसने अनभिज्ञता जाहिर की। गुर्जर ने अपने कृषि फार्म में चारों ओर सीसीटीवी कैमरे भी लगा रखे थे।


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग