नवरात्रों में सजा माता का दरबार….
अजमेर शारदीय नवरात्रा रविवार से प्रारंभ हुए शहर के बोराज की पहाड़ियों में बसे 1160 वर्ष पुराने चामुंडा माता मंदिर में नवरात्रि के पहले दिन भक्तों की भीड़ के साथ-साथ पूरे मंदिर को फूल व मालाओं से सजाया गया सम्राट पृथ्वीराज चौहान चामुंडा माता को कुलदेवी मानते थे वह युद्ध में जाने से पहले माता के मंदिर जरूर आते थे । नवरात्रों पर यहां पर करीब 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन करने के लिए उमड़ते हैं।