20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनसीसी कैडेट्स ने अनोखे अंदाज में कुछ यूं दिया स्वच्छता व हरियाली का संदेश

www.patrika.com/ajmer-news

less than 1 minute read
Google source verification
ncc cadets gave massage of cleanness and greenery in ajmer

एनसीसी कैडेट्स ने अनोखे अंदाज में कुछ यूं दिया स्वच्छता व हरियाली का संदेश

अजमेर. एनसीसी दिवस पर विभिन्न निदेशालयों से आई गल्र्स कैडेट्स ने रविवार को पैदल और साइकिल रैली निकाली। कैडेट्स ने शहर और देश में स्वच्छता, पर्यावरण सुरक्षा और हरियाली फैलाने का संदेश किया।

बजरंगगढ़ स्थित विजय स्मारक से रैली रवाना हुई। देश के विभिन्न प्रांतों से आई कैडेट्स की रैली सुभाष उद्यान, फव्वारा चौराहा, सोनीजी का मन्दिर, आगरागेट, चौपड़, गोलप्याऊ, चूड़ी बाजार, नगर निगम होते हुए वापस बजरंगगढ़ पहुंची। कैडेट्स ने शहरवासियों को हरियाली फैलाने, स्वच्छता रखने और पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया। साथ ही अभियान में हिस्सा लिया। व्यापारियों और विभिन्न संगठनों ने पुष्प वर्षा कर रैली का स्वागत किया। कैडेट्स ने वृद्धाश्रम जाकर बुजुर्गों को मिठाई भी बांटी।


कैडेट्स ने सामाजिक कुरीतियों के निवारण, सामाजिक उत्थान का आह्वान भी किया। एनसीसी निदेशालय के उपनिदेशक एयर कमोडोर तरुण कुमार सिन्हा और ट्रेक मैनेजर कर्नल जे. पी. सिंह ने कैडेट्स से जीवन में अनुशासन, एकता व अच्छे मूल्यों को अपनाने का आह्वन किया। 2 राज नेवल एनसीसी, 2 राज आर्टिलरी बैट्री एनसीसी के अधिकारी और अन्य मौजूद रहे।

गल्र्स कैडेट्स करेंगी ट्रेकिंग

अखिल भारतीय गल्र्स ट्रेकिंग एक्सपीडिशन में आई कैडे्ट्स की ट्रेकिंग सोमवार से शुरू होगी। जनसंपर्क अधिकारी कर्नल ए. के. कुमार ने बताया कि कैडेट्स नाग पहाड़ और तारागढ़ की पहाड़ी पर ट्रेकिंग करेंगी। द्वितीय चरण में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, दिल्ली और राजस्थान की 485 कैडेट्स ट्रेकिंग में शामिल हो रही हैं। ट्रेकिंग के अलावा कैडेट्स को गरीब नवाज की दरगाह, राजकीय संग्रहालय, सोनीजी की नसियां और अन्य स्थानों का भ्रमण भी कराया जाएगा।