20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NCC Camp: आनासागर झील में कैडेट्स ने की शानदार सेलिंग

एनसीसी में कैडेट्स को साहसिक अभियानों के अलावा सामाजिक जागरुकता के कार्यक्रमों से जुड़ने का अवसर प्राप्त होता है।

2 min read
Google source verification
Sailing by NCC cadets in Anaagar lake ajmer

Sailing by NCC cadets in Anaagar lake ajmer

अजमेर. सावन की पुरवई के बीच आनासागर झील में रविवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों से आए कैडेट ने नौकायन किया। 2 राज एनसीसी नेवल यूनिट के तत्वावधान में शुरू हुए दस दिवसीय वार्षिक कैंप में कैडेट को नौकायन के तकनीकी गुर सिखाए जाएंगे ।इसके अलावा विभिन्न कार्यक्रम होंगे।2 राज एनसीसी के कमांडर मनीष सिंह ने हरी झंडी दिखाकर नौकायन की शुरुआत की। गर्ल्स और बॉयज कैडेट्स ने नाव को चप्पूओं के सहारे चलाया।

नौ सेना में शानदार कॅरिअर

नौसेना में कैडेट्स के लिए शानदार अवसर हैं। नौसेना में कैडेट्स ग्राउन्ड, इंजीनियरिंग, मैकनिकल और प्रशासनिक कामकाज कर सकते हैं। इसमें अग्निवीर के तहत पांच साल की शॉर्ट टर्म तथा यूपीएससी की सीडीएस की लिखित परीक्षा के जरिए चयन होता है। तय साक्षात्कार के बाद कैडेट्स को नौसेना में कमीशन मिलता है। नौ सैनिक के रूप में आईएनएस अरिहंत, शिवालिक, आईएनएस कृपाण सहित अन्य जहाज पर ड्यूटी देने, फाइटर पाइलट के रूप में सेवाएं देने का अवसर मिलता है। नौसेना में एडमिरल सर्वोच्च पद होता है। इसके बाद वाइस एडमिरल, रियर एडमिरल और अन्य अन्य पद शामिल होते हैं। एनसीसी में कैडेट्स को साहसिक अभियानों के अलावा सामाजिक जागरुकता के कार्यक्रमों से जुड़ने का अवसर प्राप्त होता है।

पढ़ें यह खबर भी: विश्वविद्यालय के पीजी कोर्स में प्रवेश 17 से

अजमेर. महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में संचालित पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिलों के लिए ऑनलाइन फॉर्म सोमवार से भरने शुरू होंगे। आवेदन 1 अगस्त तक किए जा सकेंगे। दस्तावेजों की जांच 2-3 अगस्त, प्रोविजनल मेरिट लिस्ट और फीस जमा कराने की तिथि 4 अगस्त होगी। इसके तहत एमए इकोनॉमिक्स, हिंदी, राजनीति विज्ञान, इतिहास, जनसंख्या अध्ययन, संस्कृत वैदिक वांग्मय पत्रकारिता, भारतीय संगीत, एमसीए. एम. टेक कंप्यूटर साइंस, ईएएफएम, एबीएसटी, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, एमबीए, एमबीए ड्यूल स्पेशलाइजेशन, एमबीए सर्विस मैनेजमेंट, एमबीए एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम, एप्लाइड केमेस्ट्री, बॉटनी, केमिस्ट्री, पर्यावरण विज्ञान, फूड एंड न्यूट्रिशन, माइक्रोबायोलॉजी, बायो टेक्नोलॉजी, रिमोट सेंसिंग, जूलॉजी, एमए/एमएससी भूगोल, गणित, योगा स्टडीज, मास्टर इन लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस सहित अन्य विषय शामिल हैं।