
कनिष्ठ विधि अधिकारी भर्ती परीक्षा के जारी किए नए प्रवेश पत्र
अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc) की ओर से 26 व 27 दिसम्बर को होने वाली कनिष्ठ विधि अधिकारी (JLO) (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) प्रतियोगी परीक्षा के लिए नए सिरे से प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र आवेदन-पत्र क्रमांक व जन्म दिनांक से आयोग की बेवसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा अजमेर, जयपुर व जोधपुर में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक दो सत्रों में होगी।
READ MORE : प्रदेश को मिलेंगे 9 हजार वरिष्ठ अध्यापक
इसलिए किए नए प्रवेश-पत्र जारी
कनिष्ठ विधि अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा पहले अजमेर में ही कराई जानी थी। इसे लेकर आयोग ने प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए लेकिन इस बीच मामला हाइकोर्ट पहुंच गया। हाईकोर्ट में रश्मि मीणा बनाम आरपीएससी के नाम से अधिवक्ता अर्पण कुमार शर्मा ने हाईकोर्ट में यह याचिका दाखिल की।
शर्मा के अनुसार परीक्षा में करीब 30 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। ऐसे में केवल अजमेर में ही सेंटर होने से अभ्यर्थियों व उनके साथ आने वाले अभिभावकों को दो-तीन दिन तक ठहरने आदि की व्यवस्था करने में परेशानी होगी। इस पर आरपीएससी सचिव रेणु जयपाल ने गुरुवार को हाइकोर्ट में शपथ पत्र पेश कर परीक्षा अजमेर के अलावा जोधपुर व जयपुर में भी कराए जाने की बात कही। इसके तहत आयोग ने पूर्व में जारी किए गए प्रवेश पत्र निरस्त कर नए सिरे से प्रवेश पत्र अपलोड किए हैं।
Published on:
22 Dec 2019 01:14 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
