
अजमेर. अजमेर से पहली हमसफर ट्रेन की शुरुआत हुई। अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से युक्त यह गाड़ी अजमेर से रामेश्वरम् के बीच चली। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से इंदौर से और अजमेर स्टेशन पर सांसद रघु शर्मा ने इस गाड़ी को दोपहर लगभग पौने तीन बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस गाड़ी में सभी कोच थर्ड एसी के हैं।

उद्घाटन स्पेशल ट्रेन चलाई गई जबकि नियमित रेल सेवा अजमेर से 6 अक्टूबर से सप्ताह में एक दिन संचालित होगी। इससे पहले रेलवे स्टेशन पर वातानुकूलित प्रतीक्षा हॉल, लिफ्ट और सभी प्लेटफार्म पर एस्केलेटर्स का लोकार्पण किया गया। लोकार्पण के दौरान शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी और महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री अनिता भदेल भी मौजूद थे।