
New Policy: देश के मिलिट्री स्कूल में होगा यह खास बदलाव.....
अजमेर. अजमेर सहित देश के चार अन्य राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल (Rashtriya Military school)का नजारा इस साल बदल जाएगा। देशभर की छात्राएं पहली बार छठी और नवीं कक्षा में दाखिलों के लिए 3 अप्रेल को होने वाली संयुक्त मिलिट्री स्कूल प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगी। परीक्षा में पास होने वाली छात्राओं को वरीयतानुसार सत्र 2022-23 में प्रवेश मिलेंगे।
अजमेर, धौलपुर, हिमाचल प्रदेश के चैल, कर्नाटक के बेलगाम और बेंगलूरू के राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में अब तक छात्र ही पढ़ते रहे हैं। रक्षा मंत्रालय ने बीते साल सभी मिलिट्री, सैनिक स्कूल, राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री स्कूल में छात्राओं (Girls admission in schools)को प्रवेश देने का फैसला किया।
Read More: PMGKY: निशुल्क गेहूं का वितरण अब होगा बंद
रक्षा मंत्रालय के तत्वावधान में पूर्व में 23 जनवरी को संयुक्त मिलिट्री स्कूल प्रवेश परीक्षा होनी थी लेकिन देश में कोरोना संक्रमण के चलते इसे स्थगित किया गया था। अब यह परीक्षा 3 अप्रेल को कराई जाएगी।
Read More: वेबसाइट पर साक्षात्कार पत्र अपलोड
अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने विभिन्न भर्तियों के साक्षात्कार पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। अभ्यर्थी इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। सचिव हरजीलाल अटल ने बताया कि सहायक वन संरक्षक एवं वन रेंज अधिकारी ग्रेड-प्रथम (वन विभाग) परीक्षा- 2018, सहायक आचार्य कृषि एन्टेमोलॉजी (कॉलेज शिक्षा विभाग), प्रवक्ता अंग्रेजी तथा प्रवक्ता रसायन (तकनीकी शिक्षा विभाग) भर्ती-2020 के साक्षात्कार पत्र अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थियों को साक्षात्कार तिथि से 72 घंटे पूर्व की कोविड-19 जांच रिपोर्ट तथा सभी शैक्षिक, प्रशैक्षिक दस्तावेजों की मूल और फोटो कॉपी साथ लानी जरूरी होगी।
Published on:
25 Mar 2022 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
