26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेंचिंग ग्राउंड पर 15 करोड़ की लागत से लगेगी नई सेग्रीगेशन मशीन

- कचरे से बेहतर प्लास्टिक प्रबंधन व खाद बना आय की प्लानिंग - एनजीटी की गाइड लाइन के तहत होगा वेस्ट मैनेजमेंट .शहर में कचरा प्रबंधन को लेकर नगर निगम ने नए तरीके से कवायद शुरू की है। एनजीटी की गाइड लाइन के तहत कचरे का निस्तारण व उससे खाद बना आय अर्जित करने का लक्ष्य है। इसके तहत कचरे से प्लास्टिक को अलग किया जाएगा।

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Apr 05, 2023

ट्रेंचिंग ग्राउंड पर 15 करोड़ की लागत से लगेगी नई सेग्रीगेशन मशीन

ट्रेंचिंग ग्राउंड पर 15 करोड़ की लागत से लगेगी नई सेग्रीगेशन मशीन

अजमेर.शहर में कचरा प्रबंधन को लेकर नगर निगम ने नए तरीके से कवायद शुरू की है। एनजीटी की गाइड लाइन के तहत कचरे का निस्तारण व उससे खाद बना आय अर्जित करने का लक्ष्य है। इसके तहत कचरे से प्लास्टिक को अलग किया जाएगा।

इंस्टालेशन में लगेंगे 6 माहट्रेंचिंग ग्राउंड में 15 करोड़ की लागत से नई मशीन लगाया जाना प्रस्तावित है। जिसके इंस्टालेशन में करीब छह माह लगेंगे। नई मशीन से ट्रेंचिंग ग्राउंड में एक अप्रेल से डाले जाने वाले कचरे का पृथक्कीकरण किया जाएगा। इसके लिए निगम 365 रुपए प्रति टन की दर से ठेकेदार को भुगतान करेगा।

सेनेट्री लैंड फील्ड बनेगा

ट्रेंचिंग ग्राऊंड में ही सेनेट्री लैंड फील्ड बनाया जाएगा। इसके तहत मिट्टी का समतलीकरण कर घास उगाई जाएगी। इससे पूर्व गड्ढे में कचरे को कुछ दिन डंप कर खाद बनाई जाकर निगम के स्तर पर बिक्री की जाएगी।यह कहता एनजीटी

- घर में गीले-सूखे कचरे को पृथक जमा किया जाए।- ऑटो टिपर भी रिसाइकिलिंग व खाद योग्य कचरे का पृथक रूप से संग्रहण करे।

- ट्रेंचिंग ग्राऊंड पर भी कचरे का संग्रहण पृथक ढेर में किया जाए।- 100 किलो से अधिक कचरा व गेटेड कॉलोनी में सोसायटी स्वयं के स्तर पर कचरा प्रबंधन करे।

मौजूदा मशीन के जिम्मे मार्च तक का वेस्ट मैनेजमेंट

ट्रेंचिंग ग्राऊंड पर लगी मौजूदा मशीन मार्च-2023 तक जमा हुए कचरे में से ही प्लास्टिक को पृथक करेगी। पृथक किए गए प्लास्टिक को नजदीकी सीमेंट फैक्ट्री स्वयं के स्तर पर परिवहन कर रही है।

आंकडों की जुबानी700 बीघा- ट्रेंचिंग ग्राउंड का क्षेत्रफल

1 सेग्रीगेशन मशीन से हो रहा कचरा प्रबंधन

250-300 टन कचरा प्रतिदिन पहुंचता ट्रेंचिंग ग्राऊंड

1 नई सेग्रीगेशन मशीन प्रस्तावित

इनका कहना हैकचरे के प्रबंधन व प्लास्टिक की छंटनी होगी। स्मार्ट सिटी के तहत नई मशीन लगाई जाना प्रस्तावित है। इससे बेहतर कचरा प्रबंधन हो सकेगा। कचरे का ट्रीटमेंट व खाद तैयार करने की योजना है।

ब्रजलता हाड़ा, महापौर नगर निगम अजमेर।